VIDEO : कोरोना वैक्सीन का 7 जिलों में आज से ड्राय-रन, स्वास्थ्य मंत्री बोले-‘तैयारियां पूरी’…रायपुर के साथ इन जिलों में ड्राय-रन

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 जनवरी 2020

आज से कोरोना वैक्सीन का 7 जिलों में ड्राय – रन होगा । रायपुर के साथ बिलासपुर, दुर्ग,सरगुजा,बस्तर, गौरेला पेंड्रा मरवाही और राजनांदगांव जिले में ड्राय- रन होगा ।कोरोना टीकाकरण (वैक्सीनेशन) की जमीनी स्तर की बाधाओं को परखने के लिए शनिवार को राजधानी के जिले रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर, गौरेला पेंड्रा मरवाही और राजनांदगांव में ड्राय रन होगा। ड्राय रन के अनुभव के आधार पर ही वैक्सीनेशन की रणनीति फाइनल होगी। ड्राय रन के दौरान कोल्ड-चेन मैनेजमेंट, वैक्सीन स्टोरेज और लॉजिस्टिक्स के साथ ही टीके लगवाने के लिए पहुंचे लोगों की एंट्री, रजिस्ट्रेशन, टीके के बाद उनके आब्जर्वेशन का स्थान आदि की भी पहचान की जाएगी।

 

 

 

 

 

प्रदेश में पिछले 8 दिनों में 24 से 31 दिसंबर के बीच 144 कोरोना मरीजों की मौत हुई। इस दौरान राजधानी में 22 संक्रमितों की जान गई है। हालांकि पूरे प्रदेश में दिसंबर में कम मरीज मिले। 1 से 31 दिसंबर तक प्रदेश में 42,253 कोरोना मरीज मिले हैं। इस दौरान 510 मरीजों की मौत हुई। जबकि दिसंबर के आखिरी सप्ताह में महीने की 28.23 फीसदी यानी एक चौथाई से ज्यादा मौत हो गई। प्रदेश में अब तक कुल 3,380 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस बीच अब कोरोना से मौत कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। हालांकि यह राष्ट्रीय मृत्यु दर से कम है। प्रदेश में मृत्यु दर 1.2 फीसदी है।

 

 

कोरोना कोर कमेटी के सदस्य डॉ. आरके पंडा व फिजिशियन डॉ. सुरेश चंद्रवंशी के अनुसार मृत्युदर में कमी लाने के लिए लोगों को जागरुक होना जरूरी है। सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ के प्रारंभिक लक्षण पैदा होते ही डॉक्टर के पास पहुंचना चाहिए। इस दौरान बिना देरी किए कोरोना टेस्ट कराना भी बेहद जरूरी है। जांच से इससे बीमारी का पता चल जाएगा और इलाज भी तत्काल शुरू होगा। अस्पताल जल्दी पहुंचने पर मरीज गंभीर स्थिति में नहीं पहुंचेंगे और मौतों का आंकड़ा कम होगा।

पढ़ें   CG में स्कूली बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका : सभी हाई-स्कूलों और हायर-सेकेंडरी स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे विशेष टीकाकरण सत्र, सभी सीएमएचओ और डीईओ को जारी किया परिपत्र, स्कूलों और पालकों से चर्चा कर 5 जनवरी तक टीकाकरण के लिए कैलेंडर तैयार करने के निर्देश

 

 

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि तैयारियां पूरी कर ली गई है ।केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीन की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राय रन की तैयारियाँ की पूरी। इस ड्राय रन का मुख्य उद्देश्य कोविन एप की प्रतिक्रिया एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही तैयारियों का अवलोकन करना है।

 

देखें क्या कुछ कहा मंत्री टी एस सिंहदेव ने

 

Share