11 Apr 2025, Fri 9:23:42 AM
Breaking

प्रदेश में हुई कोरोना टीका की शुरुआत : राज्य में सबसे पहली कोरोना टीका मेकाहारा की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तुलसा तांडी को, CM बघेल का ट्वीट : ‘सब्बो झन सुखी होवय….’

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 16 जनवरी 2021

पूरे देश के साथ आज छत्तीसगढ़ में भी कोरोना टीका की शुरुआत हो चुकी है । प्रदेश में सरगुजा से लेकर बस्तर तक कोरोना टीका की शुरुआत हुई । राज्य में सबसे पहले टीका मेकाहारा की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तुलसा तांडी को लगा । तुलसा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि सबसे पहले टीका मुझे लगा । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा – सब्बो झन सुखी होवय, सब्बो झन रोग मुक्त राहय, सब्बो झन मंगल के साक्षी बनए अऊ कोनो ला दुख के भागी झन बनना परए। टीकाकरण के सुरुआत इही मंगल कामना संग।

 

बिलासपुर में जिला अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लक्ष्मी भुई किसी कारणवश टीकाकरण में नहीं आ सकीं। इसके चलते जानू भाई के साथ ही सिम्स के रामनाथ को पहला टीका लगाया गया है। जबकि बस्तर में सफाई कर्मचारी के इनकार करने के बाद स्टाफ नर्स दीपिका ठाकुर को पहली वैक्सीन दी गई है।

एक वैक्सीनेटर, एक दिन में 100 लोगों को लगाएगा टीका
प्रदेश में 2.67 लाख हेल्थ केयर वर्कर को सबसे पहले टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन कोविशील्ड के 3.23 लाख टीके उपलब्ध कराए गए हैं। वैक्सीनेशन के लिए 7116 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। रायपुर और बिलासपुर में पहले दिन 400 वैक्सीन लगेंगे।

प्रदेश में इसके लिए 97 सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर वैक्सीन के 5 हजार टीके के डोज लगाए जाएंगे। सबसे ज्यादा 23 केंद्र बस्तर संभाग में टीकाकरण के लिए बनाए गए हैं। वैक्सीनेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच के तुरंत बाद शुरू हो जाएगा। इसको लेकर सेंटर्स पर तैयारी पूरी कर ली गई है।

पढ़ें   ईंट उठाने वाले हाथों में है अब चाक, नौकरी से बदलेगी पहाड़ी कोरवा की तकदीर : नौकरी के साथ ही पहाड़ी कोरवा सागर की सज गई नई उम्मीदें, पहले रोजी-मजदूरी करता था, अब शिक्षक के रूप में निभा रहे जिम्मेदारी

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के साथ पूरा स्वास्थ्य अमला तैयारी में लगा था । स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पूरी प्रक्रिया पर खुद नजर बनाए हुए है । वही एम्स के डायरेक्टर नीतिन नागरकर ने भी कोरोना टीका लगवाया है ।कोरोना टीका को लेकर लोगों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है ।

Share

 

 

 

 

 

You Missed