भूपेश टांडिया
रायपुर, 25 जनवरी 2021
छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे ने रायपुर स्थित आयोग कार्यालय में दुर्ग संभाग के बाल कल्याण समितियों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की परिचयात्मक समीक्षा बैठक ली। बैठक में दुबे ने कहा कि बच्चों के सम्बन्ध में प्रकरणों का निराकरण करते समय संवेदनशीलता व सतर्कता से कार्य लें। लैंगिक अपराधों से पीड़ित बच्चों के माता-पिता को मनोवैज्ञानिक परामर्श अवश्य दिया जावे। इस अवसर पर बाल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुरेशा चौबे, सी.एस.पी. बलौदाबाजार सुभाष दास, निरीक्षक जिला दुर्ग नवी मोनिका पांडेय, निरीक्षक जिला बालोद पदमा जगत सहित जिला बाल संरक्षण अधिकारी धमतरी आनंद पाठक को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर आयोग के सचिव प्रतीक खरे ने बाल अधिकारों पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बाल कल्याण समितियों की अपेक्षित भूमिका को स्पष्ट किया। 25 जनवरी मतदाता दिवस होने से प्रतिभागियों को शासन द्वारा नियत शपथ भी दिलवाई गई। समीक्षा बैठक में कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखकर समस्त सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं भी की गईं थीं।