24 Apr 2025, Thu 2:57:27 PM
Breaking

Video:-सड़क पर आए गजराज..ग्रामीणों ने टॉर्च जलाकर जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की..हो सकता था बड़ा घटना!

 

घनश्याम सोनी

 

बलरामपुर 13 मार्च 2021

 

बलरामपुर जिले के वन परिक्षेत्र राजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दुप्पी में बीती रात एक हाथी सड़क पर उतर आया.. इन्हें खदेड़ने ग्राम वासियों को विवश होना पड़ा और मोबाइल से टॉर्च की रोशनी जलाकर हाथी को वह जंगल की ओर खदेड़ते दिखे ..यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और स्पष्ट रूप से वीडियो में दिख रहा है कि ग्रामीण टॉर्च जलाकर हाथी को भगा रहे हैं गनीमत रही कि इस दौरान हाथी पीछे नहीं पलटा और हमला नहीं किया नहीं तो यहां बड़ा घटना देखने को मिल सकता था ..सवाल वन विभाग पर भी उठता है जिस तरह से ग्रामीण निहत्थे होकर हाथी को जंगल की ओर भगा रहे हैं.

Share
पढ़ें   सेवा और समर्पण अभियान : प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर भाजयुमो कर रही है कार्यक्रम की तैयारी... 'न्यू इंडिया' की थीम पर भाजयुमो करेगी युवाओं का सम्मेलन

 

 

 

 

 

You Missed