छत्तीसगढ़ : कांग्रेस विधायक के गाड़ी पर ग्रामीणों ने किया हमला, जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर ग्रामीण हुए क्रोधित

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ राजनीति

प्रमोद मिश्रा

नारायणपुर, 12 अप्रैल 2021

नारायणपुर में ग्रामीणों ने विधायक की गाड़ी पर हमला कर दिया । विधायक कैसे भी करके वहां से अपनी गाड़ी में निकल पाए । जमीन का अधिग्रहण मामले से भड़के ग्रामीणों ने बस्तर ब्लॉक के काकड़ीघाट चपका गांव में नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के काफिले पर हमला कर दिया है। ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया है। विधायक और प्रशासनिक वाहनों पर ताबड़तोड़ हमला किया है। इतना ही नहीं काफिले को खूब दौड़ाया भी है।

 

 

क्या है पूरा मामला ?

बस्तर ब्लॉक के चपका ग्राम में जनसुनवाई आयोजित की गई थी। इस दौरान ग्रामीण नाराज हो गए और उन्होंने नारायणपुर विधायक और हस्त शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप के वाहन का घेराव कर दिया। नाराज ग्रामीणों ने विधायक की गाड़ी और प्रशासनिक वाहनों पर पथराव किया। ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चक्का जाम कर दिया है।

ग्रामीणों की जमीन का अधिग्रहण

चपका गांव में प्रस्तावित मेसर्स गोपाल स्पंज पॉवर प्लांट के संबंध में जन सुनवाई बुलाई गई थी। इस जन सुनवाई में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे। इस स्पंज पावर प्लांट के लिए ग्रामीणों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। कई ग्रामीण इस प्लांट का विरोध कर रहे हैं।

इस पर भड़के ग्रामीण

सोमवार को जन सुनवाई के दौरान प्रशासन की ओर से लिखित में जवाब मांगे जाने पर अधिकारियों ने जवाब नहीं दिया। इसपर ग्रामीण भड़क गए। जन सुनवाई का बहिष्कार करते हुए विधायक चंदन कश्यप के वाहन के साथ-साथ प्रशासनिक वाहनों पर भी पथराव कर दिया। विधायक के जाने के बाद ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चक्काजाम कर दिया है।

Share
पढ़ें   ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ की राजधानी में खेलेंगे सचिन तेंदुलकर, मुरलीधरन और ब्रायन लारा, सुनील गावस्कर के अनुरोध पर CM भूपेश बघेल ने दी सहमति, पढ़े पूरा शेड्यूल