भूपेश टांडिया
रायपुर 11 जून 2021
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार में मंत्री रहे और वर्तमान में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गये हैं। मामले में रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है।
BJP के कद्दावर नेता हो गये ठगी के शिकार
जानकारी के मुताबिक रायपुर के तेलीबांधा थाने में राम विचार नेताम, सांसद राज्य सभा के पारिवारिक सदस्य राय सिंह कि सांसद का क्रेडिट कार्ड, जो कि वर्ष 2020 में वैधता समाप्त होने के कारण उनके द्वारा नष्ट कर दिया गया था, किन्तु बैंक के द्वारा उनके कार्ड को बिना उनके जानकारी के रिन्यु कर दिया गया था। जिससे दिनांक 24.02.2021 को सांसद महोदय के क्रेडिट कार्ड से आनलाईन ट्रांजेक्शन किया गया है, जिसके लिये बैंक के द्वारा सांसद को पैसे पेमेंट करने के लिये फोन लगाया जा रहा है, इस प्रकार से उनके द्वारा नष्ट किये गये क्रेडिट कार्ड से बेईमानी पूर्वक धोखाधड़ी करके किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आनलाईन ट्रांजेक्शन कर 36844/- रूपये जो कि यु.एस. डालर 508.92 है। उक्त रकम 36844/- रूपये पर बैंक के द्वारा टैक्स लगाने पर भुगतान की जाने वाली रकम 45668/- रूपये हो चुकी है। जिस संबंध में सांसद द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है।
420 का मामला दर्ज
प्रथम दृष्टया में धारा 420 भादसं का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस जाँच में जुट गई है।