खोमन लाल साहू
रायपुर 4 जुलाई
पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ ने कोरोना काल को देखते हुए संगठन की वर्चुअल बैठक 4 जुलाई 2021 दिन रविवार समय 11:00 बजे आयोजित किया। बैठक की शुरुआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम से की गई। उक्त बैठक में पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के 32 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक सार्जेंट रमेश पांडे, प्रभारी मध्य क्षेत्र अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह संगठन देशहित, समाज हित और सैनिक हित के लिए कार्य करती है। इस संगठन में वर्तमान समय में 1,15,000 सदस्य शामिल है। संगठन को देश काल और वातावरण के हिसाब से सरकार के विभिन्न योजनाओं के अनुरूप कार्य करनी चाहिए। जैसे कि अभी बरसात का मौसम प्रारंभ हो रहा है इस अवसर पर पर्यावरण संतुलन हेतु वृक्षारोपण का कार्य किया जा सकता है अन्य योजनाओं जैसे बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ योजनाओं में भी कार्य किया जा सकता है। वर्तमान समय कोरोना का समय है इसलिए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर एवं अन्य कई प्रकार से सहायता कर समाज हित में कार्य किया जा सकता है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष जनरल विष्णु कांत चतुर्वेदी,AVSM,PVSM (सेवानिवृत्त) है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कई योजनाएं सुचारू रूप से चला रहा है जैसे 60 बच्चों को प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप दिया जाता है जिसमें स्नातक डिग्री एवं स्नातकोत्तर डिग्री के लिए अध्ययनरत बच्चों को 5 से 7.5 हजार रुपए एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम वाले बच्चों को 10 से 15000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। इसी प्रकार असाध्य बीमारी के लिए भी आर्थिक मदद दी जाती है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद सैन्य संदेश नाम से मासिक पत्रिका प्रकाशित करती है। इस पत्रिका को सदस्यता शुल्क देकर प्राप्त किया जा सकता है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद मुख्य रूप से कारगिल विजय दिवस एवं 1971 भारत-पाक युद्ध विजय दिवस प्रति वर्ष मनाता है। पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष किशोरी लाल साहू ने पर्यावरण को स्वच्छ करने के लिए सभी जिला पदाधिकारियों से निवेदन किया कि वृक्षारोपण का कार्य प्रारंभ करें एवं 26 जुलाई 2021 को अपने स्तर पर विजय दिवस समारोह का आयोजन करें। पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के महासचिव पवन निषाद ने परिषद का उद्देश्य, बीज मंत्र कार्यशैली, समस्या एवं समाधान, विभिन्न पत्राचार, एसबीआई गार्ड भर्ती समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा किया । पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी एवं रायपुर जिला इकाई के सचिव योगेश साहू ने भी रायपुर जिला में किए गए कार्यों की जानकारी दी एवं अपने जिला इकाई के पदाधिकारियों का परिचय तथा सदस्य संख्या के बारे में बताया। इसी प्रकार कोंडागांव जिला की जानकारी जिला अध्यक्ष सूरज यादव, कांकेर जिला अध्यक्ष रवि साहू, सरगुजा संभाग एवं सूरजपुर अध्यक्ष गया प्रसाद ने मोबाइल सीएसडी कैंटीन तथा अंबिकापुर में स्थाई सीएसडी कैंटीन एवं ईसीएचएस की मांग रखा। अंबिकापुर से पूर्व सैनिक भीष्म पांडे ने सरकार द्वारा की जाने वाली भर्ती में होने वाली विसंगतियों को दूर करने हेतु अपने सुझाव रखे। रायगढ़ क्षेत्र सुशील कुमार, दुर्ग जिला अध्यक्ष बीएल देशमुख ने अपने-अपने जिला में किए गए कार्यों एवं आगे आने वाले गतिविधियों सदस्यों के बारे में जानकारी दी। बैठक में कांकेर जिला उपाध्यक्ष गिरीश कुमार गौतम, रामविशाल, सनत साहू, कोंडागांव मीडिया प्रभारी सोमेश्वर भारती, कांकेर कार्यकारिणी सदस्य थानेश्वर साहू, उमेश कुमार, असमान मंडावी, फर्मेंद्र साहू, शिव कुमार सिंह, कांकेर जिला संरक्षक घनश्याम जुर्री समेत अन्य पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। अंत में पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष महावीर टंडन ने आभार व्यक्त किया तथा राष्ट्रगान के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी योगेश साहू ने दी।