12 May 2025, Mon 9:51:00 PM
Breaking

प्रदर्शन : महंगाई के खिलाफ अल्पसंख्यक का प्रदर्शन, ‘मोटरसाइकिल को ठेले में रखकर पहनाया प्याज और टमाटर का माला’

गिरीश शर्मा

खैरागढ़ 12 जुलाई 2021

 

 

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गंडई में मोदी सरकार की नीति कारण देश मे महंगाई ने आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। रविवार को नेता प्रतिपक्ष व अल्पसंख्यक विभाग के ब्लाक अध्यक्ष लियाकत अली व उनकी टीम ने बेतहाशा बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया । कांग्रेस ने महंगाई के विरोध प्रदर्शन के लिए ठेले में मोटरसाइकल को रखा था उसको टमाटर और प्याज की माला पहनाई थी। गंडई में महंगाई के खिलाफ शाम 4 बजे गंगई मंदिर से रैली “बी” मार्केट, “ए” मार्केट मुख्य चौक, बस स्टैंड से होते हुए मंदिर में समाप्त हुई । रैली में मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगे ।

 

रैली में अल्पसंख्यक विभाग गंडई के अध्यक्ष लियाकत अली, अशोक छाबलानी, इसराइल खान नीलकमल रोडगे, आरिफ खान, कलीम खान, अफजल खान, मनीष पारख, रत्नेश कुलदीप, इमरान खान, तारीक मोहम्मद, सलमान खान,अशलाक बेग, मोहसिन खान, रणजीत चंदेल, अमित टण्डन, नारायण चतुर्वेदी, रूखमणी देवांगन, भिज्ञेश यादव, चेतन देवांगन, शुभम बघेल शामिल हुए ।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में 'मैंने प्यार किया' की हीरोइन : बस्तर की खूबसूरती की कायल हुई भाग्यश्री, बोली : "फिल्मों की शूटिंग के लिए बेस्ट लोकेशन", देखें वीडियो

 

 

 

 

 

You Missed