10 Apr 2025, Thu 11:40:58 AM
Breaking

ATM MACHINE का शुभारंभ : अब यहां के क्षेत्रवासियों को नहीं जाना पड़ेगा पैसे निकालने के लिये ज्यादा दूर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रान्त सिंह ने किया ATM MACHINE का शुभारंभ

गिरीश शर्मा

खैरागढ़ 12 जुलाई

 

जिला मुख्यालय राजनांदगांव की खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़ में आज रथयात्रा के अवसर पर
TATA HITACHI ATM SERVICE का शुभारंभ किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रान्त सिंह के द्वारा रिबन काटकर शुभारंभ किया गया।­
जिससे नगद की किल्लत व SERVER की परेशानी जैसे अन्य सभी बैंकों के ATM ग्राहकों को यहाँ सुविधा मिलेगी , क्षेत्रवासी एवं आसपास के सभी किसान अपने जरूरत के अनुसार कभी भी यह नगद पैसे निकल पाएंगे।

.
साथ ही इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह जी के साथ वीरेंद्र जैन ,अनिल अग्रवाल ,विकेश गुप्ता ,संजय ताम्रकार ,रामाधार रजक ,संजय शर्मा ,कमलेश कोठले ,कृष्णा वर्मा ,कीर्ति वर्मा ,आलोक श्रीवास ,विनय देवांगन ,चंदन गोस्वामी ,संदीप दास वैष्णव ,कपिल बैद ,महेश गिरी ,नीलिमा गोस्वामी ,गिरिजा चन्द्राकर ,विनय चोपड़ा ,अय्यूब सोलंकी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   Chhattishgarh: राजधानी समेत प्रदेश भर में झमाझम बारिश, आज भी होगी कई इलाकों में जमकर वर्षा, गिर सकता है वज्रपात

 

 

 

 

 

You Missed