भव्य स्वागत : युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रथम बार बलौदाबाजार जिला पहुंचे युवा कांग्रेस महासचिव, सैकड़ों की संख्या में स्वागत करने उमड़ पड़ीं युवा कांग्रेस नेताओं की भीड़

Latest राजनीति

 

खोमन साहू

 

 

बलौदाबाजार – 21 जुलाई

जिला बलौदाबाजार कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन एवं समीक्षा बैठक रखा गया था जिसमें प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जिला प्रभारी संजीव शुक्ला , सह प्रभारी मनहरण वर्मा सह प्रभारी सचिन रोहिल्ला का प्रथम आगमन हुआ । प्रभारी बनने के बाद युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओ ने अम्बेडकर चौक पर भव्य स्वागत किया गया। जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मानस पाण्डे के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन व समीक्षा बैठक सम्प्पन हुआ।

जिसमें प्रमुख रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा , जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, जिला पंचायत सदस्य विक्रांत साहू प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस लष्मी नारायण वर्मा, सह प्रभारी मनहरण वर्मा, सह प्रभारी सचिन रोहीला, जिला महासचिव हिमांशु दिक्षत एन एस यु आई जिला अध्यक्ष अभिषेक पटेल ने सम्बोधित किये । बैठक में सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने एक एक कर अपने विचार व्यक्त किये। जिला अध्यक्ष मानस पाण्डे ने युवाओं को एक साथ होकर मजबूती से काम करने की सलाह दी एवं संपूर्ण युवाओ को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द ब्लॉक व शहर में नियुक्ति कराया जाएगा। साथ ही संघर्ष शील नये प्रभारी संजीव शुक्ला की तारीफ करते हुये , बीते शुरुआती दिनों को याद भी किया गया। युवाओं को संघर्ष जारी रखने का सुझाव दिया। साथ ही संगठन विस्तार पर अपनी बात कही। कांग्रेस जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर जी ने कहा बीते दिनों बहुत दुखद रहा कॅरोना में बहुत लोगों अपने को खोया। बहुत लोगों से जितना हो सका उनको को मदत पहुचाया गया। और कहा बहुत समय तक कॅरोना की कारण युवाओं का बैठक नही हो पाया था । आज इतना ज्यादा संख्या में युवाओं की उपस्थिति सहरानीय हैं। और कहा मेरे लायक जब भी काम पड़े । अपना बड़ा भाई समझते हुए मुझे जरूर बताए। प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी संजीव शुक्ला ने शायरी और दोहा से भाषण शुरआत की। फिर कहा हम अभी इस दौर से गुजर रहे हैं जो बहुत ही भयानक हैं। इस कॅरोना ने हमारे अपनो को हमसे छीना, उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कॅरोना योद्धा डॉ शैलेश साहू जी को युवा कांग्रेस परिवार की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित किये। संजीव शुक्ला जी ने कहा एक दो दिन पहले मुख्यमंत्री जी ने जिले के केंद्र विरुद्ध कार्यक्रम के लिये यहाँ के जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकूर एवं समस्त कार्यकर्ताओ की तारीफ किये हैं। बीच बीच मे बीते पलों को याद भी किया गया। सभी युवाओं से कहा कि आप मेरे मलिक हैं और मैं आप सभी का सेवक। जब भी जरूरत पड़े आपके लिए हाजिर रहूँगा। और कहा मैं यह जानता हूँ जिन युवाओं ने पंद्रह साल संघर्ष किया रमन सिहं के कार्याकाल मे उनको लाठी, डंडा, धारा, जेल तक जाना पड़ा था। हमारी सरकार किसी नेताओं के बदौलत नही, हमारी सरकार समस्त प्रदेश के युवाओं के संघर्ष और मेहनत से बनी हैं। और हमारी जिम्मेदारी हैं सरकार को बनाये रखना है। हमें आज ही से चुनाव की तैयारियों में भीड़ जाना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अनेकों योजनाओं को प्रारंभ किया। जो देश ही नही बल्की पूरे विश्व मे चर्चा का विषय हैं। हमारे सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाना, हैं। ये हर युवा कांग्रेस के साथियों का कर्तव्य हैं। और साथ ही साथ केंद्र की मोदी सरकार के गलत नीतियों, झूठे बेबुनियाद बातों का विरोध भी करना है। साथ ही प्रभारी शुक्ला जी ने सावित्री महंत को कांग्रेस का गमछा पुष्प भेंट कर युवा कांग्रेस मे प्रवेश किया ।
उक्त कार्यक्रम में संचालन जिला प्रभारी महासचिव मुकेश दास हेंवार , एवं जिला प्रभारी सचिव विमल अजय ने की।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रभारी महामंत्री,गोपी साहू, शहरअध्यक्ष रूपेश ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष संदीप साहू जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र यदु, जिला प्रभारी महासचिव मुकेश हेंवार, जिला प्रभारी सचिव विमल अजय, जिला महासचिव हीरेन्द्र कोसले, जिला महासचिव शेर खान, जिला सचिव रिंक्कु गुप्ता, बलौदाबाजार अध्यक्ष ओम ठाकुर, कसडोल अध्यक्ष चंदन साहू, भाटापारा अध्यक्ष मोहन निषाद, बिलाईगढ़ अध्यक्ष नितिन मुकेश टण्डन, गंभीर सिंह ठाकुर एल्डरमैन, गोपी साहू प्रभारी महामंत्री, संतोष तिवारी उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, प्रभाकर मिश्रा महामंत्री, मनीष चंद्राकर, संजू सिंह, लोकेश साहू, मनोज प्रजापति एल्डरमैन, मयंक पंजवानी, शाश्वत यादव, प्रदेश सचिव विवेक यदु विधानसभा उपाध्यक्ष गोल्डी, कसडोल विधानसभा से हरिराम कैवर्त, ईस्वर यादव , राजू जायसवाल, चंदू यादव,लवन नारायण मांझी, संडी महेंद्र सुलतांगे,पलारी दिव्यम त्रिपाठी, हिमांशु खूंटे, कसडोल नोमेश साहू, हितेश बंजारे, सुयस तिवारी, मितेश चौहान, अनिल घृतलहरे, सचिन चेलक, कमल चेलक, अभिषेक चेलक, भूपेश साहू, नीरज साहू। बलौदाबाजार विधानसभा से सुमित सिंह ठाकुर , सूरज सिंह ठाकुर, शिव सिंह ठाकुर,अभय सिंह ठाकुर, राजा ठाकुर, देवेश सिंह ठाकुर,प्यारे लाल वर्मा, शमीम खान, लाखन चौहान, प्रदीप वर्मा,लव सिंह ठाकुर, पवन रजक , उमाकांत वर्मा, सोनू मारखंडे, आनंद दास, योगेंद्र वर्मा, हर्षवर्धन शर्मा, योगेंद्र पटेल, गुलाब यदू , मनोज यदु, खेमलाल धीवर,नकुल यदु,रजत कश्यप, सत्यम दुबे, गोविंदा यदु, छोटू नवरंगे, लोकेश जांगड़े। बिलाईगढ़ विधानसभा से दीपक टंडन, युवा नेता सुजीत जायसवाल, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग निलेश साहू, अध्यक्ष ब्लॉक युवा कांग्रेस बिलाईगढ़ दुष्यंत खूँटे, जिला अध्यक्ष झूग्गी झोपडी प्रकोष्ठ राजेश पटेल, युवा नेता अहमद खान, खगेश पटेल, युवा नेता त्रिलोकी साहू, हिमांचल साह, अनिल निराला, पप्पू बैरागी , करन पटेल, ईश्वर वैष्णव। भाटापारा विधानसभा से सत्यजीत सेन्डे, किसन निर्मलकर, मनमोहन कुर्रे, संजय कोसले, आदिल चनेजा, कोसलसाहू, अभय देवांगन, यादव लाल, सद्दाम खान, निखिल पांडे, कुलदीप जांगड़े, विनोद देवांगन, फैजान खान, ऐष्वर्य निहाल, हरिश लहरे, यश शर्मा, विक्की मानिकपुरी, महेंद्र सेन, उत्तम साहु, अनमोल छाबड़ा, साजिद खान, मनीष पंजवानी, सावित्री महंत, नंदकिशोर वर्मा नंदू , दीपक वर्मा, विनोद पटेल, श्यामदास मानिकपुरी, कार्तिक वर्मा, विक्की ध्रुव, सुनील बांधे, दिलेश्वर रजक, संतोष ध्रुव, देवसिंह, किसन यादव, सोनू ध्रुव, रौशन निसाद, राकेश यदु, राजायादव, मनीषसाहू, मोनू ध्रुव, उत्तम गायकवाड़, लितेश पटेल, चारों विधानसभा स सैकड़ों युवा उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   नगरी गवर्नमेंट कालेज के अतिथि सहायक प्राध्यापक की पुल के नीचे मिला लाश, हत्या की जताई जा रही आंशका, मगरलोड पुलिस जांच में जुटी