भूपेश टांडिया
रायपुर 26 जुलाई 2021
पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर ने दिनांक 26 जुलाई 2021 दिन सोमवार को प्रातः 11:00 बजे कमल विहार सेक्टर 6 पार्क में कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर पीके लहरी(से.नि.) थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर पिता कर्नल आर पी पांडे (से.नि.) ने किया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में चंद्रहास निर्मलकर पार्षद प्रतिनिधि रायपुर, श्रीमती देवनंदिनी साहू जनपद अध्यक्ष अभनपुर, विनय भार्गव जी ग्वाला डेयरी एंड स्वीट्स रायपुर, पवन निषाद महासचिव पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़, यूके त्यागी मैनेजर डीजीआर गार्ड थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। तत्पश्चात शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई एवं राष्ट्रगान का गायन किया गया। कारगिल योद्धा एवं शहीद परिवारों का सम्मान किया गया। पूर्व सैनिक योगेश साहू मीडिया प्रभारी के द्वारा पूर्व सैनिक सेवा परिषद का संक्षिप्त परिचय दिया गया उक्त अवसर पर उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की संख्या 138000 है। संगठन के महत्व को बताया, विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया परिषद द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों का बखान किया। तत्पश्चात श्रीमती वंदना साहू, सूबेदार डी पी पटेल, श्री अतीक रहमान के द्वारा देशभक्ति गीतों का गायन किया गया। कारगिल योद्धा के रूप में सूबेदार डी पी पटेल, सूबेदार गजमोहन साहू, हवलदार संतोष साहू, नायक आत्मा राम साहू, हवलदार मनीराम ढीमर का सम्मान किया गया। सम्मान की कड़ी में नायक पन्नालाल सिन्हा को पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर की ओर से छत्तीसगढ़ के युवाओं को आर्मी एवं समस्त सशस्त्र बल के लिए निशुल्क प्रशिक्षण देने तथा प्रतिदिन श्री राम चौक कमल विहार में ध्वजारोहण के लिए सम्मानित किया। योगेश साहू ने कारगिल युद्ध 1999 के इतिहास पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने बताया कि भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों द्वारा किस प्रकार कारगिल विजय किया गया। इस युद्ध में छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र शहीद कौशल यादव ने अपना सर्वस्व बलिदान किया जिसे मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला रायपुर के शहीद परिवार जिसमें वीर माता, वीर पिता, वीर बहन तथा वीर नारियों को सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में सैनिक, पूर्व सैनिक, वीर नारी, एवं गणमान्य नागरिकों ने लगभग 130 की संख्या में उपस्थित रहे। समस्त कार्यक्रम में मंच संचालन पूर्व सैनिक योगेश साहू मीडिया प्रभारी पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ ने किया। संचालन के दौरान मंच संचालक ने कार्यक्रम में भौतिक रूप से एवं आर्थिक रूप से मदद करने वाले सभी सैनिक, पूर्व सैनिक एवं गणमान्य नागरिकों को पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ रायपुर की ओर से सादर सहृदय धन्यवाद किया।