7 Apr 2025, Mon
Breaking

CG BREAKING : नाली बने बिना हो गया 13 लाख का भुगतान, CMO समेत 4 अफसर निलंबित, 6 लोगों पर FIR दर्ज

प्रमोद मिश्रा

मुंगेली, 27 जुलाई 2021

छत्तीसगढ़ में इन दिनों भ्रष्टाचारके मामलों पर कार्यवाही देखने को मिल रही है । जगह जगह ACB की रेड के बाद अब कागज पर नाली निर्माण और 13 लाख रुपये के भुगतान के संबंध में मुंगेली नगर पालिका के तत्कालीन CMO सहित चार अफसरों पर निलंबन की गाज गिरी है ।

 

मुंगेली के तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास पाटले, उप अभियंता जोयस तिग्गा, लेखापाल आनंद निषाद और सहायक राजस्व निरीक्षक सियाराम साहू को निलंबित कर दिया गया है। इन चारों पर नाली निर्माण हुए बिना ठेकेदार को 13 लाख रुपए के भुगतान का आरोप है। नगर पालिका अध्यक्ष संतूलाल सोनकर को भी कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है।

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से हुई थी शिकायत
नगर पालिका परिषद मुंगेली के परमहंस वार्ड में होरीलाल शर्मा के घर से गार्डन की बाउण्ड्रीवाल होते हुए स्टेडियम तक 300 मीटर नाली बननी थी। यह नाली बनी नहीं, लेकिन सोफिया कंस्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा को इसके लिए 13 लाख 21 हजार 818 रुपए का भुगतान कर दिया गया है। स्थानीय लोगाें ने नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया से इसकी शिकायत की थी। इसके बाद मंत्री ने नगरीय प्रशासन विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने भी प्रथम दृष्टया अनियमित भुगतान के लिए जिम्मेदार दिख रहे चार अधिकारियों-कर्मचारियों के निलंबन का आदेश जारी कर दिया। निलंबित सभी अधिकारी और कर्मचारियों का निलंबन अवधि में मुख्यालय,कार्यालय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर नियत किया गया है।

पढ़ें   GOOD NEWS : छत्तीसगढ़ में व्यावसायिक वाहन मालिकों के लिए राहत भरी खबर, ‘एकमुश्त निपटान योजना’ के तहत बकायादार परिवहन व्यवसायियों को शास्ति की राशि में मिली छूट

6 पर केस दर्ज

नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने इस मामले में विस्तृत जांच के निर्देश भी दिए हुए हैं। कलेक्टर को जिम्मेदारों पर एफआईआर के लिए भी कहा गया था। जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर, तत्कालीन सीएमओ समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज़ करा दी गई है ।

Share

 

 

 

 

 

You Missed