कांग्रेस में वापसी ब्रेकिंग : पूर्व विधायक हृदय राम का हृदय परिवर्तन..न इधर के रहे न उधर के..कांग्रेस पार्टी में फिर से आने के लिए CM हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से किया मुलाकात

Latest छत्तीसगढ़ राजनीति

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर 27 जुलाई 2021

आप पार्टी में सबको शामिल करने की बात तो सुने होंगे और पार्टी में पुराने लोगों को शामिल करने की भी बात सुने होंगे लेकिन यहां तो पार्टी में लेने के लिए बड़े बड़े दिग्गज ने साफ तौर पर एक सिरे से पूर्व विधायक हृदय राम राठिया को इंकार कर दिए बात करे लैलूंगा के पूर्व विधायक की जो कि BJP के डॉ रमन सिंह के सरकार के समय 2008 से 2013 के कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी से विधायक चुने गए हृदय राम राठिया, लेकिन अजित जोगी की नई पार्टी “जोगी जनता पार्टी” में मौका देख चौका मारने के लिए कांग्रेस पार्टी से जोगी पार्टी में अपनी सदस्यता लेते हुए पूर्व में शामिल हो गए और जोगी जनता पार्टी से विधायक के लिए जोगी जनता पार्टी से टिकट लेकर अपना भाग्य आजमा लिए लेकिन हृदय राम राठिया का भाग्य साथ नही दिया और हृदय राम राठिया विधानसभा की सीट से हार गए।

 

 

 

 

अब हृदय राम राठिया क्या करे समझ नही आया और समझ आया की कांग्रेस सरकार में वापस जाऊ लेकिन तो भूपेश बघेल और मोहन मरकाम ने पार्टी में पुनः रखने के लिए साफ तौर पर एक सिरे से इंकार कर दिए और हृदय राम राठिया को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा ,कांग्रेस की सरकार में ताबड़तोड़ काम और अच्छा पद मिल जाएगा ये लालसा से शायद मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से मुलाकात तो करने CM हाउस और प्रदेश अध्यक्ष के यहां एंट्री तो मिल गया लेकिन जो सोच रख कर गए थे हृदय राम राठिया वो नही मिल पाया और वापसी कांग्रेस में एंट्री भी नही मिल पाया, खाली हाथ वापस निकलना पड़ा है अब देखना ये होगा कि आने वाले समय मे हृदय राम राठिया क्या कांग्रेस में शामिल होने के लिए एडी चोटी एक करेंगे और क्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम क्या पूर्व विधायक हृदय राम राठिया को कांग्रेस में शामिल करेंगे , क्या हृदय राम राठिया को कांग्रेस में शामिल नही किया गया तो वही के विधानसभा को क्या प्रभावित कर सकेंगे ये तो आने वाले समय मे ही देखना होगा,लेकिन वर्तमान में तो कांग्रेस सरकार में पूर्व विधायक को CM हाउस और प्रदेश अध्यक्ष के बंगले से खाली हाथ, हाथ रामझते निकलना पड़ा, सूत्रों की माने तो अभी कांग्रेस की सरकार को सिर्फ और सिर्फ घोड़े की रेस में दौड़ने वाले कि तरह ही कार्यकर्ता और विधायक चाहिए और अधिक बड़बोले पन और क्षेत्र में खराब छबि रहने वाले को कांग्रेस पार्टी में साइड करना चालू करने के साथ साथ अपनी पार्टी में शामिल करना बंद कर दिया है

Share
पढ़ें   खुशखबरी : किसानों के लिए CM भूपेश ने दिया खुशखबरी.. प्रतिवर्ष इस योजना के तहत मिलेगी 6000 रुपये... NSUI प्रदेश सचिव ने जताया CM का आभार