8 May 2025, Thu 5:40:32 AM
Breaking

CG ब्रेकिंग बड़ा हादसा : सेफ्टिक टैंक की सटरिंग खोलने उतरे मजदूर आये विषैले गैस की चपेट में, 5 मजदूर बेहोश तो 1 मजदूर की हुई मौत

प्रमोद मिश्रा

कोरबा, 18 अगस्त 2021

छत्तीसगढ़ के कोरबा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सेप्टिक टैंक का सटरिंग खोलने नीचे उतरे 6 मजदूर में से 1 मजदूर की मौत हो गई है । यहां वनांचल ग्राम कुटुरवा में सेफ्टिक टैंक का सटरिंग खोलने नीचे उतरे कर्मी विषैले गैस के चपेट में आ गए और एक शख्स की मौत हो गई। पूरा घटनाक्रम लेमरु थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

 

बताया जा रहा है कि यहां वनांचल गाँव कुटुरवा मे जोसेफ तिग्गा शिक्षक है। जोसेफ तिग्गा ने अपने घर मे एक महीने पहले सेप्टिक टैंक का निर्माण करवाया था। टैंक के ऊपरी हिस्से को सटरिंग प्लेट लगाकर ढलाई किया गया था। एक महीने से सील बंद सेप्टिक टैंक के भीतरी हिस्से में लगे सटरिंग प्लेट को निकालने के लिए आज मिस्त्री और लेबर को शिक्षक ने बुलवाया था।

बताया जा रहा है कि करीब 9 फिट गहरे सेफ्टिक टैंक के एक हिस्से को खोलकर मिस्त्री और लेबर जैसे ही नीचे पहुचे, वो मौके पर ही बेहोश हो गए। घटना को देख मौके पर खेल रहे बच्चों ने इसकी जानकारी मकान मालिक शिक्षक जोसेफ तिग्गा को दिया।

इसके बाद जोसेफ तिग्गा के कहने पर गाँव का एक अन्य शख्स सेफ्टिक टैंक में नीचे उतरा और वो भी विषैले गैस की चपेट में आते ही बेहोश हो गया। उसके बाद शिक्षक जोसेफ तिग्गा खुद भी सेफ्टिक टैंक में नीचे उतरे और वो भी बेहोश हो गये। इस घटना को देखने के बाद गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है ।

Share
पढ़ें   NIRF RANKING : NIRF रैंकिंग में लगातार तीसरी बार कलिंगा विश्वविद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन, रैंकिंग में शामिल होने वाले CG की एकमात्र यूनिवर्सिटी

 

 

 

 

 

You Missed