जर्जर स्कूल भवनों का मरम्मत : शिक्षा सचिव डॉ.कमलप्रीत का निर्देश, जर्जर स्कूलों की कराएं मरम्मत

Education Latest Uncategorized राजनीति रायपुर
फ़ाइल फ़ोटो

भूपेश टांडिया

 

रायपुर, 25 सितम्बर 2021

 

 

 

स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने प्रदेश में जर्जर स्कूल के भवनों के संबंध में कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि शासन के ध्यान में यह बात लाई गई है कि कई स्थानों पर स्कूलों के भवनों की स्थिति जर्जर और अति जर्जर हो गई है, जिससे बारिश एवं अन्य परिस्थितियों में बच्चों और शिक्षकों के लिए खतरा हो सकता है। अतः इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तत्काल आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सभी जिलों की ऐसी शालाएं जो जर्जर और अति जर्जर प्रकार की हो उनका निरीक्षण संबंधित निर्माण संधारण एजेंसी के माध्यम से पूर्ण किया जाए। इसी प्रकार निरीक्षण किए गए जो भवन मरम्मत योग्य हों उनका उपलब्ध विभागीय मद या अन्य स्थानीय राशि से तत्काल मरम्मत कराए जाए। जो जर्जर और अति जर्जर भवन मरम्मत योग्य न हो उन्हें तत्काल नियमानुसार ध्वस्त करने का कार्य पूर्ण करें ताकि उसके उपयोग से विद्यार्थी एवं शिक्षकों को किसी प्रकार की जनहानि न हो सके।

Share
पढ़ें   CM के निर्देश पर लगातार हो रही है चिकित्सा अधिकारियों की पदस्थापना : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अनुशंसा पर 25 विशेषज्ञ चिकित्सकों व 171 चिकित्सा अधिकारियों को मिली नियुक्ति, चिकित्सकों की पदस्थापना से बेहतर हो रही है दूरस्थ क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था