23 Apr 2025, Wed 11:18:35 PM
Breaking

बिलासपुर बार में ‘बवाल’ मामला : दो DSP अफसरों पर कार्रवाई की गिर सकती है गाज, CM ने मांगी है DGP से मामले की विस्तृत रिपोर्ट, पढ़िए बार में हुआ क्या था?

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 05 अक्टूबर 2021

न्यायधानी के मैग्नेटो माल के भूगोल बार में बाउंसर और पुलिस अफसरों के बीच हुई विबाद के बाद अब 2 अफसरों पर कार्रवाई की गाज गिर सकतो है । आपको बताते चले कि पूरे मामले सीएम  ने डीजीपी से विस्तृत रिपोर्ट मांगा गया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि आज दो डीएसपी पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

 

आपको बताते चले कि शहर में रविवार रात अफसरों की बार पार्टी में बवाल हो गया। पार्टी में शामिल कुछ लोगों से मिलने के लिए वहां जब पुलिस अफसर दंपती पहुंचे तो बाउंसरों ने उन्हें रोक लिया। इस पर अफसर ने अपना परिचय दिया। यहां तक कि उन्होंने ID कार्ड भी दिखाया, लेकिन बाउंसरों ने नहीं जाने दिया। विवाद इतना बढ़ा कि बाउंसर अफसर से दुर्व्यवहार करने लगे। सूचना मिली तो सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी बाउंसर भाग निकला। इसके बाद देर रात करीब 3 बजे तक सिविल लाइन थाने में गहमागहमी रही, कुछ अफसर भी देर रात तक वहां रहे। सीएम ने डीजीपी से इस मामले की रिपोर्ट मांगी है।

सिविल लाइन थाना में अधिकारी

रामा मैग्नेटो मॉल स्थित भूगोल बार में रविवार को अफसरों की पार्टी चल रही थी। इसमें कोतवाली CSP स्नेहिल साहू, गौरेला SDOP रश्मित कौर चावला, चकरभाठा CSP सृष्टि चंद्राकर और सहायक जेल अधीक्षक सोनाल डेविड सहित अन्य अफसर आमंत्रित थे। सहायक जेल अधीक्षक सोनाल डेविड अपनी पत्नी CSP सृष्टि चंद्राकर के साथ पार्टी में देर से पहुंचे। इस पर बाहर खड़े बाउंसर ने उन्हें रोक दिया। बाउंसर का नाम राहुल अग्रहरि बताया जा रहा है।

पढ़ें   अच्छी खबर : नवा रायपुर राजधानी परियोजना प्रभावित किसानों को पात्रतानुसार 7 मार्च से प्रारंभ होगा पट्टों का वितरण, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा आदेश जारी

BAR, PARTY और बवाल : अफसरों की पार्टी में मचा बवाल..बाउंसर ने पुलिस दम्पति को बार के अंदर जाने से रोका और किया दुर्व्यवहार

सवाल-जवाब से नाराज हुए अफसर दंपती, तो हुआ विवाद

आरोपी बाउंसर राहुल ने अफसर दंपती से सवाल-जवाब करना शुरू कर दिया। उन्होंने अपना परिचय दिया। नाराजगी जताते हुए अफसर ने आईडी कार्ड दिखाया। आरोप है कि राहुल ने हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद जमकर बवाल शुरू हो गया। घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइन पुलिस के साथ ही अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक आरोपी बाउंसर राहुल वहां से भाग निकला। इसके बाद पुलिस मैनेजर अंकित दुबे को पकड़ कर थाने ले गई। देर रात करीब 3 बजे सब लौट गए।

मामले में FIR नहीं, बाउंसर भी नहीं मिला

कुछ दिनों पहले जारी हुए लोक सेवा आयोग की चयन सूची में भी इस अफसर दंपती का मेरिट में स्थान आया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि पुलिस अफसर भूगोल बार खाना खाने गए थे। रात में एंट्री को लेकर बार बाउंसर के साथ विवाद हो गया। बार बाउंसर की तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला। इस मामले में कोई शिकायत व एफआईआर नहीं कराई गई है।

मुख्यमंत्री ने बिलासपुर में बार पार्टी की घटना की डीजीपी से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में रविवार की रात एक बार पार्टी में हुए हंगामे के मामले को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी से इस घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने पूरी घटना की जांच रिपोर्ट बिलासपुर एसपी से मांगी है। उन्होंने कहा है इस मामले के सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी।

Share

 

 

 

 

 

You Missed