भ्रष्टाचार पर कार्यवाही : सरपंच और सचिव ने किया था लाखों रुपये का भ्रष्टाचार…जनपद CEO ने की कार्यवाही… दिया भरपाई करने का आदेश

Latest छत्तीसगढ़ राजनीति

शैलेश राजपूत

तिल्दा नेवरा 26 अक्टूबर 2021

 

 

तिल्दा-नेवरा। रायपुर जिला विकासखंड तिल्दा-नेवरा के ग्राम पंचायत सगुनी के सरपंच ज्ञानिक बाई ध्रुव एवं पंचायत सचिव नंदकुमार साहू पर घोर वित्तिय अनियमितता अथवा लाखों रुपए के गबन के मामले पर दोषी पाये जाने से जनपद पंचायत सीईओ आर.के. पांडे ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सरपंच , सचिव पर रिकवरी भरने का आदेश जारी किया है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व ग्राम पंचायत सगुनी के सरपंच ज्ञानिक बाई ध्रुव एवं पंचायत सचिव नंदकुमार साहू के द्वारा वित्तीय मामलो पर लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आया था। उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए तिल्दा-नेवरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के.पांडे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागीय जांच का आदेश जारी किया । तिल्दा-नेवरा जनपद पंचायत के लेवन प्रसाद वर्मा व खेदुराम थीवर , सहायक आंतरिक लेखा एवं करारोपण अधिकारी के संयुक्त जांच प्रतिवेदन में पाया गया कि ग्राम पंचायत सगुनी के सरपंच ज्ञानिक बाई ध्रुव एवं पंचायत सचिव नंदकुमार साहू ने मिलकर 14 वें वित्त एवं 15 वे वित्त के आलावा पंचायत मद की राशि आठ लाख इक्यावन हजार आठ सौ उनहत्तर रूपये की घोर अनियमितता पूर्वक आहरण कर गबन किया गया है। जांच अधिकारियों के जांच प्रतिवेदन के हवाले तिल्दा-नेवरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के.पांडे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत सचिव नंदकुमार साहू को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर , पंचायत के सरपंच ज्ञानिक बाई एवं कथित सचिव नंदकुमार साहू को लाखो रूपए के वित्तीय अनियमितता व गबन के दोषी पाये जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार कार्रवाई करते हुए इन दोनों पर लाखों रुपए की रिकवरी भरने का आदेश जारी किया है ‌।इस मसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पंचायत सचिव नंदकुमार साहू ने कहा कि यह कार्रवाई दुर्भावना वश की गई है । उन्होंने कहा कि एक निजी उद्योग के द्वारा उद्योग स्थापित करने पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की गई थी , जिन्हें देने से पंचायत ने एक सिरे से नाकार दिया । जनपद पंचायत सीईओ को इससे नागवार गुजरा, इसी के चलते दुर्भावना वश यह कार्रवाई की गई है ।

Share
पढ़ें   CG में 4 नवजात मासूमों के मौत का मामला : स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने किया एसएनसीयू का दौरा, 48 घण्टे में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश, टी एस ने कहा - 'जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई होगी'