प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 18 नवंबर 2021
छत्तीसगढ़ में 01 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो रही है । धान खरीदी की तारीख जैसे – जैसे नजदीक आते जा रही हैं, वैसे हो तैयारी भी बढ़ रही है । सरकार ने इस बार धान खरीदी केंद्रों में बढ़ोतरी करते हुए 67 नए जगहों पर धान खरीदी केंद्र खोलने का फैसला लिया है। आपको बताते चले के इस बार सरकार ने 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है । पिछले साल 92.81 लाख मीट्रिक टन की बंपर धान खरीदी हुई थी । प्रदेश सरकार ने धान खरीदी के लिए व्यवस्थाएं भी शुरू कर दी है. इधर, केन्द्र सरकार ने राज्य से 2021-22 में 61.65 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदी की सहमति दी है, लेकिन इस बार भी केन्द्र सिर्फ अरवा चांवल लेगी. इसके बाद सरकार लगातार मांग कर रही है कि उसना चांवल भी खरीदा जाए ।
जिन नए केंद्रों को अनुमति मिली हैं उनमें सबसे ज्यादा महासमुंद और राजनांदगांव में 6-6 नए धान केंद्र खोले जाएंगे ।
देखें लिस्ट
नए धान खरीदी केंद्रों की लिस्ट