13 Apr 2025, Sun 8:16:21 AM
Breaking

गरीबों की कौन सुनेगा? : छत्तीसगढ़ में नहीं बन पाएंगे पीएम आवास योजना के मकान, 7 लाख 81 हज़ार प्रधानमंत्री आवास के लक्ष्य को केंद्र ने लिया वापस, डॉ रमन सिंह बोले : “सरकार के निक्कमेपन से गरीबों के मकान नहीं बनेंगे”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 26 नवंबर 2021

आजादी के 75 साल बाद भी आज देश में एक बड़ी आबादी झुग्गी झोपड़ी में रहने को मजबूर है । इसको लेकर केंद्र सरकार ने 2022 तक देशभर में जरूरतमंद को पक्का मकान का लक्ष्य रखा है । लेकिन छत्तीसगढ़ लक्ष्य के करीब पहुंचते नहीं दिख रहा है ।

 

राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7 लाख 81 हजार मकान नहीं बन पाएंगे । दरअसल,  केन्द्रीय ग्रामीण मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ने प्रदेश के एसीएस को पत्र लिखकर राज्य में पीएम आवास योजना के परफॉर्मेंस को संतोषजक नहीं बताया है । केन्द्रीय ग्रामीण मंत्रालय ने वर्ष 2021-22 के लिए राज्य को आवंटित 7 लाख 81 हजार 999 मकान बनाने का लक्ष्य वापस ले लिया है ।

 

केंद्र सरकार ने कहा है कि मंत्रालय की तरफ से बार बार दिशा निर्देश के बावजूद योजना की प्रगति में राज्य सरकार ने रुचि नहीं दिखाई । नए मकानों के पंजीयन से लेकर हितग्राहियों को नए मकान आवंटन और पहले आवंटित मकानों के निर्माण को लेकर राज्य सरकार संतोषजनक नतीजे देने में असफल रही है । आगे यह भी कहा गया है की 2019 से राज्यांश भी नहीं दिया गया है ।

इधर, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने तंज कसते हुए राज्य सरकार पर हमला किया है. रमन सिंह ने लिखा है कि कांग्रेस सरकार के निकम्मेपन के कारण गरीबों के घर नहीं बन पाएंगे. केन्द्रीय ग्रामीण मंत्रालय का पत्र पढ़िए और अंदाजा लगाइए कैसे सीएम भूपेश बघेल राज्य के गरीबों की उम्मीदों की हत्या कर रहे हैं । प्रदेश सरकार की लापरवाही के कारण पीएम आवास के 2021-22 में आवंटित 7 लाख 81 हजार से ज्यादा घर अब नहीं बन पाएंगे । हर समय केंद्र सरकार पर दोषारोपण करने वाले भूपेश बघेल आंखें खोलकर यह पत्र पढ़े! कैसे उनकी सरकार पीएम आवास के मकानों के निर्माण में फिसड्डी है, न नये रजिस्ट्रेशन किये न ही घरों की मंजूरी दी. यही कारण है कि केंद्र सरकार 2021-22 के लिए आवंटित लक्ष्य को वापिस ले रही है ।

पढ़ें   राजधानी के गांधी उद्यान में मौसमी फूलों की बाहर : जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड एवं प्रकृति की ओर सोसाइटी द्वारा पुष्प, फल, सब्जी की प्रदर्शिनी का भव्य शुभारंभ, लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

दूसरी तरफ, कांग्रेस ने डॉ रमन सिंह पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है । कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पिछले 3 साल से केंद्र सरकार राज्यांश में कटौती कर रही है । प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने रमन सिंहके ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा झूठ बोल कर राजनीति करने की आदी है । उन्होंने कहा कि केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की क्षमता केंद्र सरकार के पास नहीं है । उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि केंद्र सरकार की तरफ से जारी नहीं की जा रही है । इसके पहले भी 3 साल तक छत्तीसगढ़ के अंशदान में कटौती करने का काम केंद्र सरकार ने किया है । जिसका 13 हजार करोड़ रुपए व्यय भार राज्य सरकार पर अतिरिक्त पड़ रहा है ।उन्होंने कहा कि केंद्रीय योजनाओं को चलाने में मोदी सरकार असफल है ।

राजनीति में पीस रहे गरीब

केंद्र और राज्य के बीच टकराव का खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ रहा हैं । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7 लाख 81 हज़ार परिवारों के सपने टूट गए लेकिन इसपर भी राजनीति हो रहीं हैं । झुग्गी में निवास करने वाले लोगों को भरोसा था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनको मकान मिल जाएगा लेकिन अब यह सिर्फ सपना रह जाएगा । ग्रामीण क्षेत्रों में कई परिवार ऐसे हैं जिनका पक्का मकान बनाने का सपना पी एम आवास – ग्रामीण से ही पूर्ण हो पाता हैं लेकिन अब उनका सपना पूरा नहीं पायेगा ।

 

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed