निलंबित : हमेशा स्कूल से गायब रहता था शिक्षक, शराबी शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित…विभाग में मचा हड़कंप

CRIME Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बलरामपुर राजनीति रायपुर स्वास्थ्य विशेष

आकेश्वर यादव
बलरामपुर, 10दिसम्बर 2021

 

 

 

 

बलरामपुर : जिले के राजपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गोपालपुर असनापारा प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक बाबू नाथ सिंह को बलरामपुर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा निलंबित का आदेश जारी किया है। गोपालपुर असनापारा प्राथमिक शाला में पदस्थ बाबू नाथ सिंह सन 1998 से शाला में पदस्थ था, सरपंच ,ग्राम वासियों और पालकों के द्वारा 3 दिसंबर को खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायत किया की प्रधान पाठक बाबू नाथ सिंह हमेशा विद्यालय से गायब रहते हैं और जब भी यह विद्यालय आते हैं तो वे हमेशा शराब के नशे में होते हैं जिससे इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। शिक्षक के खिलाफ सरपंच,ग्रामीणों और पालकों द्वारा मिल रही शिकायत के बाद खंड शिक्षा अधिकारी राजपुर के द्वारा 3 दिसंबर को विद्यालय का निरीक्षण किया गया जहां शिक्षक को विद्यालय से गैरहाजिर पाया गया साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी राजपुर के निरीक्षण के उपरांत प्रधान पाठक को गांव में ही शराब के नशे में पाया गया। सरपंच,ग्रामीणों और पालकों के द्वारा पंचनामा बनाकर राजपुर खंड शिक्षा अधिकारी को दिया गया और पंचनामा में पुष्टि करने के उपरांत विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रितीवेदन जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर को भेज दिया था, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से दिनांक 6 दिसंबर को शिक्षक के नाम कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था शिक्षक के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने से जिला शिक्षा अधिकारी ने दिनांक 9 दिसंबर को शिक्षक बाबू नाथ सिंह को निलंबित कर शिक्षक बाबू नाथ सिंह को मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़ निर्धारित किया गया है।

पढ़ें   CM की घोषणा पर तुरंत अमल : रामचन्द्रपुर और सनावल में आज एक-एक एमबीबीएस डॉक्टर ने किया पदभार ग्रहण, 5 मई को CM भूपेश बघेल ने की भेंट मुलाकात कार्यक्रम में घोषणा

Share