प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 26 दिसंबर 2021
ग्राम लच्छनपुर मे सर्व हिंदू समाज एवं विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा ग्राम ठेलकी, लच्छनपुर, मल्लिन, मोहतरा, कोनारी, कारी एवं कोहरौद मे चल रहे धर्मांतरण, प्रार्थना सभा एवं सनातन हिंदू धर्म के विरुद्ध चलाए जा रहे षडयंत्र के विरुद्ध जनसभा एवं जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि बजरंगदल छत्तीसगढ के प्रांत संयोजक रतन यादव विशिष्ट अतिथि के रूप मे छत्तीसगढ साहू संघ के उपाध्यक्ष भीखम साहू,नागरिक जागरूक मंच के प्रदेश संयोजक ज्ञानेश दुबे,छत्तीसगढ के प्रसिद्ध गौसेवक और गौरक्षक ओमेश बिसेन तथा विभाग समरसता प्रमुख सुशील भुषानिया सम्मिलित हुए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी (मिकी) ने एवं मंच संचालन जिला समरसता प्रमुख विनय गुप्ता ने की।विहिप जिला मंत्री राजेश केशरवानी, कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश तिवारी,प्रांत सोशल मिडिया प्रचार प्रसार प्रमुख हेमंत वर्मा, जिला संयोजक रवि वर्मा,सह सेवा प्रमुख लक्ष्मेंद्र अग्रवाल, सह समरसता प्रमुख अमित केशरवानी,भाजयुमो नगर अध्यक्ष वासुदेव ठाकुर, जिला सहसंयोजक नारायण वैष्णव, राकेश रोशन साहू, अशोक गुप्ता, मुकेश पटेल ने कार्यक्रम की शोभा बढाई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव मे तेजी से हो रहे धर्मांतरण एवं हिंदू समाज मे आ रहे बिखराव को रोकना है । प्रांत संयोजक रतन यादव ने हिंदू समाज से एकजुट होकर ईसाई मिशनरियों के कुचक्र को रोकने की अपील की तथा ये चेतावनी भी दी की यदि मिशनरियां अपने कुकृत्य से बाज नही आई तो हम पहले रोकेंगे, फिर टोकेंगे और नही माने तो ठोकेंगे। भीखम साहू ने समाज को सनातन का महत्व बताते हुए धर्मांतरण से दूर रहने और युवाओं को धर्म परारण बनने की सीख दी ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्ञानेश दुबे ने कहा की सनातन धर्म सबसे उच्च है और हिंदू स्त्री पुरुष सबसे श्रेष्ठ हैं इसलिए विधर्मी हमे अपने में मिलाने के लिए लालायित घूम रहे हैं और इतने से ही समझ जाना चाहिए की सनातन हिंदू श्रेष्ठ क्यों है । ओमेश बिसेन ने ग्रामीणो से गौपालन और संरक्षण का आग्रह किया। अभिषेक तिवारी ने कहा की सरकार और सुप्रीम कोर्ट को धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून बनाने और धर्मांतरित होने वालों को हिंदू एक्ट के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम का आयोजन ग्राम लच्छनपुर, ठेलकी, कोनारी, कारी, कोहरौद, मल्लिन ,मोहतरा सर्व हिंदू समाज के ग्रामीणों ने की । जिसमे मुख्य रूप से जनपद सदस्य भूपेंद्र साहू,सरपंच लेखूराम रात्रे, उपसरपंच लक्ष्मण साहू,पंच उमाशंकर साहू, मनहरण साहू,बिंदू साहू,बुधेश्वर पटेल,बिसहत यादव, शिव साहू, शत्रुघ्न पटेल, राजाराम फेंकर ,बुधारू साहू, संतोष यादव,विनोद यदु एवं गांव के महिला, पुरूष और बच्चे बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे और उन्होंने गांव मे हो रहे धर्मांतरण और इससे उपजी सामाजिक समस्याओं और पारिवारिक टकराव पर चिंता जाहिर की एवं ग्राम लच्छनपुर से ठेलकी तक जहां प्रार्थना सभा संचालित की जाती है रैली के माध्यम से धर्मांतरण कराने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने की मांग की मांग करते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन लवन चौकी प्रभारी भीम सोम को सौंपा गया।