गोपीकृष्ण साहू
रायपुर 10 जनवरी 2022
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर ऑनलाइन परीक्षा की मांग उठने लगी है। एनएसयूआई के नेताओं ने आज रविशंकर विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा और आनलाइन परीक्षा करने की मांग की। ऑनलाइन परीक्षा नहीं होने पर एनएसयूआई ने आंदोलन करने तक की चेतावनी दे डाली है।
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। तीसरी लहर आ चुकी है। छत्तीसगढ़ में लगातार हजारों केस सामने आ रहे है। यदि छात्रों को कोरोना होता है तो इसकी जवाबदारी किसकी होगी…? कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर आज ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि यदि ऑनलाइन परीक्षा नहीं होती है तो एनएसयूआई विरोध प्रदर्शन करेगी और इसकी पूरी जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।