प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 25 जनवरी 2022
गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस विभाग में अपने काम से लोहा मनवाने वाले छत्तीसगढ़ के 10 जवानों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । बीजापुर के एसपी कमललोचन कश्यप को नक्सल क्षेत्र में अदस्य साहस के लिए पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया जायेगा। 26 जनवरी पर मिलने जवानों और पुलिस अफसरों के लिए मेडल का ऐलान कर दिया गया है। होम मिनिस्ट्री की तरफ से जारी लिस्ट में इस बार कुल 10 पुलिस अफसरों को को अदम्य साहक के लिए गैलेंट्री अवार्ड और 10 को सराहनीय सेवा के लिए प्रधानमंत्री मेरिटॉरियस अवार्ड दिया जायेगा। कमललोचन कश्यप सहित छत्तीसगढ़ से 10 जवानों और अफसरों को गैलेंट्री अवार्ड के लिए चयन किया गया है।
जिन पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवार्ड दिया जायेगा, उनमें बीजापुर के एसपी कमललोचन कश्यप, डीएसपी सुरेश लकड़ा, इंस्पेक्टर रामेश्वर देशभुख, सहायक आरक्षक सन्नू हेमला, सहायक आरक्षक निरंजन तिग्गा, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार साहू, इंस्पेक्टर अजय कुमार सिन्हा, इस्पेक्टर सुशील आदित्य सिन्हा, एसआई संजय पोट्टाम और प्लाटून कमांडर जयविरेश यादव के नाम शामिल हैं।