25 Apr 2025, Fri 3:35:41 PM
Breaking

CG ब्रेकिंग वीडियो : महासमुंद जिले के चंडी मंदिर के देव भालुओं पर शिकारियों की नजर, तीर से लहू लुहान हुआ भालू पहुँचा मंदिर प्रांगण, DFO बोले….

दीपक यादव

महासमुंद, 29 जनवरी 2022

महासमुन्द जिले में बागबाहरा के घुंचापाली चंडी मंदिर में प्रसाद खाने आने वाले एक भालू पर तीर चलाकर शिकार करने का प्रयास किया गया है, घायल भालू 9 साल का नर भालू बताया जा रहा है । भालू की विशेष देखरेख करने वाले सुरक्षा श्रमिक महेश चंद्राकर ने मंदिर आने पर घायल भालू को देखा तब इसका खुलासा हुआ ।

 

भालू के शरीर पर नुकीली तीर लगा हुआ था, जिसे वो निकालने की कोशिश कर रहा था, इस बात की सूचना वन विभाग को श्रमिक ने दी, जिसके बाद भालू को इलाज के लिए जंगल सफारी भेजा गया । जंगल सफारी में भालू को लगे तीर को निकालर उपचार किया जा रहा है, भालू की स्थिति सामान्य बताई जा रही है । बागबाहरा वन विभाग द्वारा अज्ञात के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है, अपराधियों की खोजबीन में वन विभाग जुटी हुई है, बागबाहरा वन परिक्षेत्र की यह पूरी घटना है।

Share
पढ़ें   पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय और डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के स्वशासी समिति की प्रबंध कार्यकारिणी की हुई बैठक, रायपुर संभाग के आयुक्त डॉ. संजय कुमार अलंग की अध्यक्षता में हुई बैठक

 

 

 

 

 

You Missed