ग्रामीणों ने तोड़ा मकान..भूमिहीन महाराज दंपत्ति को हुआ 15 लाख का नुकसान..9 लोगों के खिलाफ मगरलोड थाना में मामला दर्ज

CRIME Latest छत्तीसगढ़

 

धनेश्वर बंटी सिन्हा

 

 

मगरलोड / धमतरी 7 फरवरी 2021

मगरलोड | विकासखंड मुख्यालय मगरलोड से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत कोर गांव की सरहद से लगे जमीन पर ग्राम पंचायत दूधवारा निवासी शत्रुघ्न तिवारी 47 वर्ष द्वारा जमीन खरीद कर 40 फीट चौड़ाई एवं 50 फीट लंबाई का लेंटर लेवल तक मकान निर्माण कर लिया था जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत कोरगांव एवं शत्रुघ्न तिवारी का केस मगरलोड तहसील एवं राजस्व अनुविभाग कुरूद में चल रहा था। शत्रुघ्न तिवारी को 31 जनवरी 2022 को राजस्व अनुविभागीय अधिकारी कुरूद द्वारा न्यायालय तहसीलदार मगरलोड द्वारा अपीलारथी सरपंच की अपील को अस्वीकार किया गया उत्तर वादी के पक्ष में न्याय होने के बाद भी ग्रामीणों द्वारा शत्रुघ्न तिवारी की मकान को विभिन्न औजारों से धराशाई कर दिया गया जिस पर उसकी पत्नी कुसुम तिवारी ने मकान तोड़ने का विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज जान से मारने की धमकी देते हुए कुछ लोगों ने मारपीट भी किया जिससे वह घायल अवस्था में पड़ी रही शत्रुघ्न तिवारी ने इसकी जानकारी अपनी पुत्री नम्रता तिवारी को फोन पर दिया जिस पर नम्रता तिवारी ने मगरलोड थाना टीआई को घर तोड़ने की जानकारी देते हुए सुरक्षा करने के लिए बल भेजने की बार-बार निवेदन करती रही लेकिन घर तोड़ते तक मगरलोड पुलिस द्वारा कोई भी पुलिसकर्मी को नहीं भेजा गया उसकी पुत्री नम्रता तिवारी ने इस संबंध में कलेक्टर एसपी से भी बातचीत होना बताया लेकिन अंततः मकान धराशाई कर दिया गया। शत्रुघ्न तिवारी थाना मगरलोड में जाकर 2 फरवरी को घटना की जानकारी दी तब दूसरे दिन घटना की जानकारी देते हुए शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किया गया जिस पर अपराध क्रमांक 23 / 2022 दर्ज कर गांव की उमेंद्र साहू, छविराम यादव, हरीश चंद्र साहू ,संतोष पटेल ,केशव यादव, पुरुषोत्तम साहू, राघो साहू ,रामा यादव ,माखन साहू के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 147, 427 दर्ज कर मामला को विवेचना में लिया है लेकिन अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया है जिससे पीड़ित पक्ष काफी भयभीत है।

पढ़ें   खेलो बीआईटी - 2022 : कलिंगा विश्वविद्यालय ने तीन कप किये अपने नाम, क्रिकेट के साथ बॉलीबाल और फुटबॉल में दिखाया दम

उक्त घटना के संबंध ग्रामीणों से चर्चा करने पर बताया कि तहसीलदार मगरलोड एसडीएम कुरूद न्यायालय गलत आदेश किया है उसके खिलाफ उच्च न्यायालय को अवगत कराएंगे।

वही मकान तोड़ने वाले के खिलाफ शत्रुघ्न तिवारी कुसुम तिवारी नम्रता तिवारी ने पीड़ित पक्ष के लोगों ने मकान तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मुआवजा भी दिलाने की मांग शासन प्रशासन से की है
यह बताना बहुत जरूरी है की शत्रुघ्न तिवारी को कच्ची मकान तोड़कर पक्की मकान बनाना लोगों को रास नहीं आया और उसकी मकान को धराशाई कर दिया गया इस मकान को तोड़ते समय कोई भी राजस्व विभाग के सक्षम अधिकारी नहीं था ग्रामीणों ने दबंगई कर भोले भाले तिवारी परिवार को ईर्ष्या द्वेष दूसरे गांव का निवासी है कह कर मकान को तोड़ा गया जबकि यहां भी कई लोग अतिक्रमण किए हैं कुछ लोग इस जमीन को ग्रामीणों को भड़का कर स्वयं कब्जा करना चाहते हैं इसीलिए भोले-भाले ग्रामीणों को सामने लाकर मकान को क्षतिग्रस्त किया गया शत्रुघ्न तिवारी ने लगभग 15 लाख नुकसान बताया जबकि इस जमीन का राज्य सरकार द्वारा पट्टा भी दिया गया है और पूर्व में निवास करने वाले झोपड़ी बनाकर खेती-बाड़ी कर निवास कर रहे थे तिवारी परिवार ने शासन से मुआवजा के साथ घर को तोड़ने वाले वह मारपीट करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Share