छत्तीसगढ़ : स्कूल जा रही छात्रा से छेड़खानी करना युवकों को पड़ा महंगा, आरोपी युवकों को दो-दो साल की सुनाई गई सजा

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार,10 फरवरी 2022

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में 2 युवकों को स्कूल जा रही छात्रा से बदतमीजी करना महंगा पड़ गया । जानकारी के मुताबिक दिनांक घटना समय 09-10-2019 को शाम 5.00 बजे जब पीड़िता बाजार से घर जा रही थी तब आरोपियों द्वारा उनका रास्ता रोककर पीड़िता एवं उसकी माता के साथ अश्लील गाली गलौच व मारपीट किया। पीड़िता की लज्जा अनादर करने के आशय से उसे सुनाते हुए अश्लील टिप्पणी किया तथा उसके पहने हुए कपड़े के सीना भाग को खींचते हुए छेड़छाड़ किया। मना करने पर पीड़िता एवं उसकी माँ के साथ मारपीट किया। स्कूल से आने जाने के समय भी आरोपी द्वारा अश्लील हरकत करने, इशारे बाजी करने की बात बताई।
प्रार्थिया की लिखित शिकायत पर थाना भाटापारा शहर द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । विवेचना अधिकारी निरीक्षक महेश ध्रुव थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए गवाह का कथन एवं साक्ष्य एकत्रित कर जांच की कार्यवाही उपरांत प्रकरण विशेष न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
विशेष न्यायालय में न्याजी खान विशेष लोक अभियोजक भाटापारा द्वारा सभी अभियोजन साक्षियों का साक्ष्य न्यायालय के समक्ष कराया गया और अंतिम तर्क में आरोपीयों को कठोर दंड दिये जाने का निवेदन किया  ताकि कोई भी आरोपी इस प्रकार नाबालिकों के साथ छेड़छाड़, अश्लील इशारे बाजी जैसा अपराध न करें।
विशेष न्यायाधीश भाटापारा शेख अशरफ द्वारा प्रकरण की गंभीरता, अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य और गवाहों का परिशीलन करते हुए अभियुक्तगण ओमप्रकाश साहू व आकाश सोनी को धारा 354 में दो-दो वर्ष का कठोर कारावास और तीन-तीन सौ रूपये आर्थिक दंड तथा धारा 509 भा.द.वि. में एक-एक वर्ष का साधारण कारावास व तीन-तीन सौ रुपये आर्थिक दंड से से दंडित किया।

 

 

Share
पढ़ें   आजादी का अमृत महोत्सव : स्कूली बच्चों और युवाओं को लुभा रही छत्तीसगढ़ के आजादी के दीवानों पर केन्द्रित छायाचित्र प्रदर्शनी, जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाया गया है प्रदर्शनी