11 May 2025, Sun
Breaking

CG में चचेरे भाई ने की हत्या : चचेरे भाई ने अपने भाई को उतारा मौत के घाट, पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद

दीपक यादव

महासमुंद, 25 फरवरी 202व

महासमुंद के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बेलसोंडा में एक व्यक्ति ने अपने ही चचेरे भाई की हत्या कर दी है। दोनों के बीच रूपए के लेनदेन को लेकर पिछले एक सप्ताह से विवाद चल रहा था। जिसने आज खूनी रूप ले लिया। आरोपी ने दिन दहाड़े वजनी लठ से मृतक के कनपटी पर वारकर हत्या कर दी है। मृतक अम्बो धीवर पिता गयाराम धीवर 45 साल गुरुवार की शाम अपने मोटर साइकिल से अपने घर फोकटपारा से निकला ही था। घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर उसका चचेरा भाई सुरेन्द्र धीवर पिता खोरबाहरा धीवर 30 साल हत्या के इरादे से जनक किराना स्टोर्स के पास लठ लेकर बैठा था। जैसे ही अम्बो धीवर जनक किराना स्टोर्स के पास पहुंचा उसे आवाज देकर सुरेन्द्र धीवर ने रोका, जैसे ही अम्बो धीवर अपनी मोटर साइकिल रोककर अपने वाहन से ऊतर पाता चचेरे भाई सुरेन्द्र धीवर ने अपने पास रखे भारी लठ से उसके कनपटी पर वार कर एक ही वार में अपने सगे चचेरे भाई अम्बो धीवर को मौत के घाट उतार दिया। किराना दुकान के आसपास खड़े ग्रामीण अम्बो धीवर की जान बचा पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने सुरेन्द्र धीवर को वहीं दबोच लिया और सिटी कोतवाली को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने हत्यारे सुरेन्द्र धीवर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, हत्या के पीछे मामूली विवाद था। कुछ दिन पहले सुरेन्द्र धीवर को रुपए की जरूरत थी। जिस पर उसके चचेरे भाई अम्बो धीवर ने 24 हजार रुपए उधारी में सुरेन्द्र धीवर को दिया था। सुरेन्द्र धीवर ने अम्बो धीवर से वादा किया था कि वह एक दो दिन में वह राशि उसे लौटा देगा लेकिन वह लौटाया नहीं। रूपए वापस लौटने की बात को लेकर अम्बो धीवर ने अपने चचेरे भाई सुरेन्द्र धीवर को तीन दिन पहले डांट फटकार लगाई दी और रुपए जल्दी वापस करने की बात कही थी। मृतक अम्बो धीवर आसपास के खदानों में मजदूरों की ठेकेदारी करता था। हत्यारा सुरेन्द्र धीवर भी अपने चचेरे भाई के पास ही काम भी करता था। हत्यारे सुरेन्द्र धीवर को अम्बो धीवर द्वारा ही खदानों में काम दिलवाता था। हत्यारे सुरेन्द्र धीवर को अम्बो धीवर चचेरे भाई के द्वारा उधार की रकम मांगने के नाम पर डांटना इतना बूरा लगा की वह उसने मन ही मन हत्या करने की ठान ली। और पिछले तीन दिन से अपने दोस्तों को हत्यारा सुरेन्द्र धीवर कहता रहा कि अम्बो धीवर को वह जनक किराना दुकान के पहले ही मार देगा। गुरूवार की शाम साढ़े 5 बजे बदले की आग में धधक रहे सुरेन्द्र ने अपने चचेरे भाई अम्बो की हत्या कर दी। पुलिस ने अम्बो धीवर के हत्या के आरोप में सुरेन्द्र को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भादवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है।

 

पढ़ें   छत्तीसगढ़ के तीन अस्पतालों को वैक्सीन के सुरक्षित रख-रखाव के लिए मिला आईएसओ सर्टिफिकेट, देश का दूसरा राज्य जहां कोल्ड चैन पॉइंट्सको मिला सर्टिफिकेट

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed