प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 28 फरवरी 2022
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में जबरदस्त बदलाव हुआ है। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ घंटों में कई जगहों में बारिश के आसार है। इधर बीते कुछ दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। जिसके चलते तापमान में गिरावट हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ के मौसम के बारे में बात करें तो 2-3 मार्च को बारिश की संभावना है। 3 मार्च को प्रदेश के अलग – अलग हिस्सों में बारिश के आसार है। बता दें कि बीते दो दिनों से सरगुजा संभाग के कई जिलों में बारिश हो रही है। वहीं अब बिलासपुर संभाग के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। इधर राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है।
अचानक बदले मौसम से जनजीवन प्रभावित
प्रदेश के पेंड्रा जिले सहित आसपास के इलाके में घना कोहरा छाया हुआ है। बता दें कि बारिश के थमने के बाद आज कोहरा नजर आया। वहीं कोहरा के चलते सड़कों में आवागमन प्रभावित हुआ। दिन में भी लोग वाहनों की लाइट जलाकर सफर कर रहे। बीती रात बारिश के साथ ओले गिरे थे। वहीं इलाके में एक बार फिर से ठंड पड़ रही है।