प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 08 मार्च 2022
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल बुधवार 9 मार्च को दोपहर 12.30 बजे विधानसभा में छत्तीसगढ़ का वार्षिक बजट प्रस्तुत करेंगे। वित्तीय वर्ष 2022 – 23 के लिए जारी होने वाले इस बजट में छत्तीसगढ़ के रहवासियों की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि इस बजट से छत्तीसगढ़ के लोगों को बड़ी उम्मीद है ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बजट के पिटारे में किसके लिए क्या लेकर आए हैं? किसे क्या मिलेगा? बजट में क्या है खास? इन सवालों का जवाब जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहिए। छत्तीसगढ़ सीएमओ के फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (https://www.facebook.com/BhupeshBaghelCG) का बजट भाषण कल दोपहर 12.30 बजे से लाइव देख-सुन सकेंगे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब बतौर वित्त मंत्री इस बजट को पेश करेंगे, तब सरकारी कर्मचारियों से लेकर आम जनता की निगाहें टिकी रहेंगी । जन घोषणा पत्र के अनुरूप अपने कार्य को आगे बढ़ाते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बार लोगों को क्या विकास का क्या तोहफा देते हैं देखने वाली बात होगी?