CM का आभार : कोरबा जिले से आये लोगों ने किया CM भूपेश बघेल का धन्यवाद, मेडिकल कॉलेज अस्पताल को स्व.प्यारेलाल कंवर जी के नाम पर रखने के लिए जताया आभार

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 24 मार्च 2022

कोरबा मेडिकल कालेज का नामकरण कंवर समाज के पुरोधा अविभाजित मप्र के उप मुख्यमंत्री रहे स्व. प्यारेलाल कंवर के नाम से किये जाने की घोषणा से छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार माना है ।
आज स्थानीय लोग और सातगढ़ एवं पांचगढ़ कंवर समाज कोरबा के मांग पर छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कंवर आदिवासी समाज के पुरोधा और अविभाजित मप्र के उप मुख्यमंत्री रहे स्व. प्यारेलाल कंवर जी के नाम से नामकरण करने की घोषणा की गई।

 

 

 

मुख्यमंत्री के द्वारा कोरबा मेडिकल कालेज के नामकरण स्व. प्यारेलाल कँवर जी के नाम से घोषणा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी एवं महासचिव नकुल चंद्रवंशी एवं रायपुर महानगर के अध्यक्ष मनोहर पैकरा ने समाज के पुरोधा के नाम से नामकरण किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि कोरबा जिला के ही नही अपितु पूरे छत्तीसगढ़ और अन्य राज्य में रहने वाले कंवर आदिवासी समाज बहुत खुश है और मुख्यमंत्री के प्रति आभारी है और प्रदेश के 14-15 लाख कंवर समाज के तरफ से कोटि-कोटि बधाई मुख्यमंत्री जी को और कहा कि मुख्यमंत्री जी के इस योगदान से कंवर समाज को एक नई पहचान मिलेगी।

Share
पढ़ें   स्वर्गीय भक्ति यादव को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, उनके हत्यारों को फांसी की सजा देने की किया है मांग