प्रमोद मिश्रा
लखनऊ, 25 मार्च 2022
उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री के तौर पर आज योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे । आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन होगा । योगी सरकार में फिर से केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है । इसके अलावा महेंद्र सिंह और असीम अरूण का भी मंत्री बनना तय माना जा रहा है । सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के साथ 46 मंत्री ले सकते हैं शपथ । 7 महिलाएं भी मंत्री बनाई जा सकती हैं ।युवा चेहरों को तरजीह दी जाएगी ।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद गुरुवार को योगी अदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. इसके साथ ही योगी ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. लेकिन उपमुख्यमंत्री को लेकर अभी भी कोई घोषणा नहीं हुई है. नेता चुने जाने के बाद योगी अदित्यनाथ राजभवन पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष 273 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया. इसके साथ ही उनका एक और कार्यकाल इतिहास में दर्ज हो गया ।
राज्यपाल ने योगी को सरकार बनाने का न्योता दिया
केंद्रीय पर्यवेक्षक व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सह-पर्यवेक्षक व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस बात का ऐलान किया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव रखा, जबकि इसका अनुमोदन सूर्य प्रताप शाही ने किया. इसके बाद सर्वसम्मति से उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया ।
बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद योगी राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की. सरकार बनाने का दावा पेश करने पर राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया. राज्यपाल ने उनसे यह भी अनुरोध किया है कि अपने प्रस्तावित मंत्रिमंडल के सहयोगियों को शपथ दिलाने के लिए उनकी सूची भी प्रस्तुत की जाए, ताकि उन्हें भी शपथ दिलाई जा सके ।
योगी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने से उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल में उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है और शपथ समारोह को देखने के लिए गांव में पूरी तैयारी है. सभी योगी को लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं ।
शपथ ग्रहण समारोह के मेहमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शीर्ष बीजेपी नेता, उद्योगपति, संत शुक्रवार को दूसरे कार्यकाल के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे योगी आदित्यनाथ के विशाल शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे । भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे । रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और देश के 60 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया ।