धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी, 26 मार्च 2022
धमतरी जिले के उत्तर सिंगपुर वन परीक्षेत्र के मोहंदी बीट अंतर्गत आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 57 से लगभग 300 मीटर दूर खेत में एक मादा तेंदुआ, उम्र लगभग 5 वर्ष, मृत अवस्था में पाया गया। ग्राम सोनपैरी के ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर इसकी जानकारी वन मंडलाधिकारी एवं उपवन मंडलाधिकारी धमतरी को दिया गया। मौके पर वन मंडलाधिकारी एवं उपवन मंडलाधिकारी धमतरी की उपस्थिति में परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर सिंगपुर द्वारा पंचनामा तैयार कर शव परीक्षण के लिए मगरलोड लाया गया। तीन पशु चिकित्सा अधिकारी की टीम द्वारा शव परीक्षण किया गया। परीक्षण में डॉक्टरों की टीम द्वारा मौत का कारण लंग्स का इन्फेक्शन होने की संभावना व्यक्त किया गया है। मादा तेंदुआ लगभग 45 दिन की गर्भवती होना पाया गया।
परीक्षण पश्चात वन मंडल अधिकारी की उपस्थिति में मगरलोड उपभोक्ता निस्तार डिपो के अंतर्गत शवदाह किया गया। बिसरा जांच हेतु राज्य फॉरेंसिक जांच प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है।