सीए अमित चिमनानी बने 7 राज्यों के डायरेक्ट टैक्स कमेटी के सदस्य, छत्तीसगढ़ के साथ 6 और राज्यों के कर कानूनों में संशोधन संबंधी विषयों पर कार्य करेगी कमेटी

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 मई 2022

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया के सेंट्रल रीजन जिसमे 7 राज्य उत्तरप्रदेश,राजस्थान,बिहार,उतराखंड, झारखंड मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ शामिल है ने आर्थिक मामलों व टैक्सेशन पर कार्य करने सदस्यों के नाम का ऐलान किया है । सेंट्रल रीजन के वाइस चेयरमैन सीए किशोर बरडिया ने बताया की सीए अमित चिमनानी को डायरेक्ट टैक्स कमेटी में सदस्य चुना गया है। डायरेक्ट टैक्स कमिटी इनकम टैक्स के मामले को लेकर वित्त मंत्रालय,सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स,इनकम टैक्स विभाग से सीधे संपर्क में रहेगी व कर कानूनों में संशोधन या अन्य कर संबंधी मामले को लेकर कार्य करेगी।

 

 

 

गौरतलब है सीए अमित चिमनानी इससे पहले रायपुर सीए ब्रांच के अध्यक्ष रहने के साथ – साथ सरकारों की वित्तीय अनियिमतता की जांच करने वाली संवैधानिक संस्था कैग के भी सलाहकार रह चुके है । साथ ही आईसीएआई की सीपीई कमिटी के भी सदस्य रह चुके हैं ऐसे में डायरेक्ट कमिटी को उनके अनुभवों का लाभ जरूर मिलेगा।

इसके अलावा ऑडिटिंग व अकाउटिंग स्टैंडर्ड कमिटी में रायपुर के सीए विकास जैन,सुधीर कुमार ठाकुर,सीपीई कमिटी में बिलासपुर से सीए सचेंद्र जैन, एडिटोरियल कमिटी में कोरबा के आशीष खेतान,राजनांदगांव के राजेश बाफना व दुर्ग के मिनेश जैन को सदस्य नॉमिनेट किया गया है।

Share
पढ़ें   Plane Crash: सेना का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में क्रैश, CDS बिपिन रावत को ले जाया गया अस्पताल,जांच के आदेश