CG में आज परिणाम वाला दिन : आज जारी होगा 10वीं और 12वीं का परिणाम, टॉपर को मिलेगा हेलीकॉप्टर में बैठने का मौका,पढ़ें कैसे देख पाएंगे परिणाम

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 मई 2022

छत्तीसगढ़ के लाखों विद्यार्थियों का इंतजार आज खत्म होने वाला है । क्योंकि आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 12 बजे मंडल के कार्यालय में जारी होने वाला है ।  इस बार मंडल परिणाम के साथ-साथ मेधावियों की मेरिट सूची भी जारी करेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार 10वीं- 12वीं दोनों ही कक्षाओं के टापरों को हेलीकाप्टर की सैर कराई जाएगी। मेरिट में टापटेन आने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस बार माशिमं ने आफलाइन मोड पर स्कूल के परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा ली थी। इस बार परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना की पात्रता रखी गई है। जिन परीक्षार्थियों को अपेक्षा के अनुरूप कम अंक मिलेंगे वह अपने अंकों का सुधार करवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। मंडल के अध्यक्ष डा. आलोक शुक्ला ने बताया कि परीक्षा के परिणाम मंडल के कार्यालय में परिणाम जारी होंगे। परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम जारी करेंगे।

 

 

 

परीक्षार्थी अपना परिणाम मंडल के वेबसाइट http://www.cgbse.nic.in और http://results.cg.nic.in पर देख सकते हैं ।

Share
पढ़ें   रायपुर में भारतीय सड़क कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन का आयोजन: छत्तीसगढ़ के वैभव, संस्कृति और विकास के विभिन्न आयामों से रू-ब-रू होंगे देश-विदेश के प्रतिभागी, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए विभागीय अभियंताओं को नई तकनीकों से जोड़ने के दिए निर्देश