विधायकों के बाद अजय माकन भी पहुँच रहे रायपुर : हरियाणा से राज्यसभा प्रत्याशी अजय माकन पहुँच रहे रायपुर, हरियाणा के कांग्रेसी विधायक भी पहुँचे रायपुर

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 जून 2022

हरियाणा में राज्यसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी अजय मकान थोड़ी देर में राजधानी रायपुर पहुंचने वाले हैं । आपको बताते चलें कि अजय माकन से पहले हरियाणा के लगभग 28 कांग्रेसी विधायक राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं । हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के भय से कांग्रेसी विधायक रायपुर में ही रुकेंगे । दरअसल, हरियाणा में 2 सीटों के लिए राज्यसभा का चुनाव होना है जिसमें एक बीजेपी प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन के प्रतिद्वंदी के रूप में एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी नामांकन भरा है । दरअसल, निर्दलीय प्रत्याशी को बीजेपी ने समर्थन रखा है, ऐसे में क्रॉस वोटिंग ना हो इसको लेकर कांग्रेस सतर्कता बरत रही है ।

 

 

 

हरियाणा में परिस्थिति क्या?

हरियाणा में राज्यसभा का चुनाव बेहद रोचक हो गया है।  राज्‍य से राज्‍यसभा की दो सीटों के लिए तीन प्रत्याशी उतरने से अब चुनाव में बड़ा ‘खेला’ होने की पूरी संंभवना है। भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार का राज्यसभा जाना तय है, लेकिन असली ‘खेल’ दूसरी सीट के लिए दो रिश्‍तेदारों के बीच होगा। कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा आपस में रिश्‍तेदार हैं। उनके बीच कांटे की टक्कर है।

कांग्रेस की राह में बड़ी बाधा बने निर्दलीय उम्‍मीदवार कार्तिकेय शर्मा 

दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने अपने बेटे कार्तिकेय को चुनाव मैदान में उतारकर अपने ही रिश्तेदार अजय माकन का गणित बिगाड़ दिया है। बताया जाता है कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा अपने दामाद कार्तिकेय के लिए लाबिंग में जुटे हैं। इससे कांग्रेस में भितरघात का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में राज्यसभा चुनाव  के लिए तीन उम्मीदवारों के चुनावी रण में आने से अब 10 जून को मतदान होना तय हो गया है। तीन जून को नामांकन पत्र वापस लेने का आखिरी दिन है लेकिन जिस तरह से भाजपा-जजपा गठबंधन व निर्दलीय विधायकों के समर्थन से कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर परचा भरा है, उसे देखते हुए लगता नहीं कि अब कोई उम्मीदवार मैदान से हटेगा। कार्तिकेय शर्मा के चुनावी रण में आने से क्रास वोटिंग का खतरा बढ़ गया है। बिना क्रास वोटिंग के कार्तिकेय की राहें आसान नहीं होंगी। साथ ही अजय माकन की राह में भी ‘रिश्तों’ की बड़ी बाधा होगी। विनोद शर्मा और अजय माकन के बीच रिश्तेदारी है।

Share
पढ़ें   लापरवाही : डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही.. 25 वर्षीय महिला के शरीर में चढ़ाया गलत ग्रुप का खून.. महिला की हुई मौत