10 May 2025, Sat 3:11:34 AM
Breaking

स्मृति ईरानी कल छत्तीसगढ़ में : कैबिनेट मंत्री कल पहुचेंगी राजधानी रायपुर, पार्टी के कार्यकर्ताओं के मीटिंग के साथ कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 03 जून 2022

केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी कल 1 दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी । राजधानी रायपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ सोशल मीडिया के डेलीगेट्स के साथ स्मृति जुबिन ईरानी बैठक लेंगी । स्मृति ईरानी बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं से चर्चा भी करेंगी । आपको बताते चलें कि केंद्रीय कैबिनेट मंत्री लगातार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं । माना जा रहा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारी बीजेपी की केंद्रीय नेतृत्व अभी से कर रही है । माना यह भी जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर यहाँ की परिस्थितियों का जायजा ले रहे हैं । ताकि, इस बार किस टीम के साथ मैदान में उतरा जाए ।

 

छत्तीसगढ़ में 2023 के नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं । ऐसे में कैबिनेट मंत्री के दौरे को राजनीतिक लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कल एक सवाल के जवाब में कहा कि कैबिनेट मंत्रियों को छत्तीसगढ़ आना चाहिए, बिल्कुल आना चाहिए । ऐसे में समझा जा सकता है कि जिस प्रकार से लगातार के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एक के बाद एक छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में बीजेपी में बड़ा परिवर्तन भी देखने को मिल सकता है ।

स्मृति ईरानी का क्या है कार्यक्रम?

कैबिनेट मंत्री स्मृति जुबीन ईरानी कल सुबह 08 बजकर 40 मिनट में राजधानी रायपुर पहुँच जाएंगी । उसके बाद तमाम कार्यक्रमों मवन भाग लेने के बाद शाम 05 बजकर 05 मिनट में रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भर लेंगी ।

Share
पढ़ें   Mahtari Vandan Yojana: पीएम नरेंद्र मोदी ने जारी की महतारी वंदन योजना की पहली किस्त; ट्रांसफर किए 655 करोड़, तुरंत चेक करें एकाउंट

 

 

 

 

 

You Missed