प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 16 जून 2022
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव के राहुल को 104 घंटे बाद रेस्क्यू टीम ने ना सिर्फ बोरवेल से निकाला बल्कि उसको एक नई जिंदगी भी प्रदान की । मुख्यमंत्री ने ड्यूटी में लगे सभी लोगों की कड़ी मेहनत को समझते हुए आज मुख्यमंत्री निवास में सब को सम्मानित किया । इस दौरान जिला प्रशासन,NDRF, SDRF, पुलिस विभाग, एसईसीएल की टीम को भी सम्मानित किया गया । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवानों को सम्मानित करते हुए कहा कि रेस्क्यू में लगे सभी लोगों का जितनी तारीफ की जाए वह कम है, जो उन्होंने वह कर दिखाया जो लग रहा था कि मुमकिन ही नहीं हो पाएगा ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल के रेस्क्यू में लगे सभी लोगों का मैं दिल से धन्यवाद देता हूं, साथ ही सभी टीम को बधाई देता हूं । मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि इस पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बननी चाहिए । साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया कि राहुल के रेस्क्यू में मौजूद रहे सभी लोगों का सम्मान राज्योत्सव के मौके पर किया जाएगा । साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राहुल साहू के शिक्षा और स्वास्थ्य का पूरा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी । साथ ही अगर राहुल को श्रवण यंत्र देने की जरूरत पड़ती है, तो राज्य सरकार उसे भी मुहैया कराएगी ।
सम्मान सभा में मौजूद डीपीआर के डायरेक्टर सौमिल रंजन चौबे ने भी जनसम्पर्क की टीम ने बिना सोये लगातार काम किया, जनसंपर्क संचालनालय में भी हमारी टीम रातभर जागती रही। आपके मार्गदर्शन में हम लगातार सही और तथ्यपूर्ण जानकारी मीडिया को पहुंचाते रहे। इस अभियान ने सबको जोड़ दिया।
सौमिल रंजन चौबे ने कहा कि हमारे विभाग के सहायक जनसम्पर्क अधिकारी कमलज्योति और उनकी टीम ने 72 घंटे बिना थके और सोये काम किया। आपके ऑफिशियल हैंडल से 100 से भी अधिक तत्वित ट्विट किये गए जो किसी भी न्यूज चैनल की ब्रेकिंग से ज्यादा है। हमने इस अभियान में लगातार न्यूज चैनलों को सकारात्मक और सच्ची ख़बरें पहुंचाई।
बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि इस अभियान ने साबित कर दिखाया कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, हम लगातार एक-दुसरे से बात कर रहे थे| मुख्यमंत्री जी ने राहुल की दादी से वादा किया था कि हम तुम्हारे नाती को वापस लायेंगे, इसी वादे से हमें भी हिम्मत मिली|
बिलासपुर आईजी श्री रतनलाल डांगी ने कहा परिस्थितियां चुनौतीभरी रहीं, लेकिन आपके मार्गदर्शन और आशीर्वाद से देश का सबसे बड़ा ऑपरेशन सम्भव हुआ|
जांजगीर जिले के पुलिस कप्तान विजय अग्रवाल माननीय सीएम साहब के सहयोग और मार्गदर्शन और राहुल की हिम्मत से यह ऑपरेशन सफल हुआ| सीएम साहब लगातार हौसला दे रहे थे| बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा से आई टीम को धन्यवाद| प्राइवेट फिल्ड के लोगों ने बहुत मदद की| माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में हम सफल हुए|