खाद संकट बयान पर कांग्रेस ने किया पलटवार, केंद्र के पाप की गठरी राज्य के सिर पर रख रहे हैं बृजमोहन

Latest Uncategorized छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

गोपी कृष्ण साहू, रायपुर, 17 जून 2022

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और सांसद सुनील सोनी की पत्रवार्ता पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा अपनी केंद्र सरकार के पाप की गठरी राज्य सरकार के सिर पर रखने की ओछी राजनीति कर रही है। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की बजाय कटौती कर रही है। जून माह में भी काफी कम खाद की आपूर्ति की गई है। राज्य के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने केंद्रीय कृषि और रसायन उर्वरक मंत्री को पत्र लिखकर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने आग्रह किया है। स्थानीय सांसद सुनील सोनी सहित भाजपा के सभी सांसद दिल्ली में चुप्पी साधे रहते हैं और यहां घटिया राजनीति करते हुए राज्य सरकार पर अनर्गल आरोप लगाते हैं।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बृजमोहन अग्रवाल और सुनील सोनी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ इनके प्रधानमंत्री लोकल लोकल गाते हैं और दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता किसानों की विशुद्ध जैविक खाद का तिरस्कार, बहिष्कार कर बेबुनियाद मीनमेख निकाल कर छत्तीसगढ़ के किसानों का अपमान कर रहे हैं। दरअसल भाजपा मोदी के लोकल से सहमत नहीं है।

 

 

 

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा सांसद सुनील सोनी सरासर झूठ बोल रहे हैं कि वर्मी कम्पोस्ट खाद में गड़बड़ी है। हकीकत यह है कि गड़बड़ी भाजपा नेताओं के दिमाग में है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार खाद को लेकर काफी संवेदनशील है और कालाबाजारियों के खिलाफ इतनी सख्त है कि कालाबाजारी की कोई गुंजाइश नहीं है। यह सब भाजपा के माफिया राज में होता था। सत्य यही है कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव कर रही है। किसान विरोधी मोदी सरकार खाद की कमी के लिए जिम्मेदार है और यहां भाजपा के चाबी वाले गुड्डे तमाशा दिखा रहे हैं।

पढ़ें   कांग्रेस ने भाजपा के विरोधाभास का बदला भाजपा से नही छत्तीसगढ़ की गरीब जनता से लिया है- राजेश मूणत, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को स्मृति चित्र प्रदान कर कराया गृहप्रवेश

 

Share