14 Apr 2025, Mon 7:04:04 PM
Breaking

CG के कांग्रेसी विधायक जाएंगे दिल्ली : कांग्रेस के सभी विधायक होंगे आज दिल्ली रवाना, राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन में होंगे शामिल!

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 जून 2022

छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेसी विधायक आज नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे । दरअसल, माना जा रहा है कि राहुल गांधी से आज यानी मंगलवार को भी ईडी लंबी पूछताछ करने वाली है इसके विरोध में कांग्रेसी विधायक नई दिल्ली में प्रदर्शन करने वाले हैं । इसलिए, सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है । मीडिया 24 न्यूज़ को मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम तक सभी विधायक दिल्ली पहुंच जाएंगे । आपको बताते चलें कि राहुल गांधी से ईडी लगातार पूछताछ कर रही है जिसके विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार नई दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं । वहीं उनके साथ विधायक विकास उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक कुंवर सिंह निषाद के साथ अनेक कांग्रेसी नेता राहुल गांधी से ईडी के पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं ।

 

अग्निपथ को लेकर भी प्रदर्शन

दरअसल, छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेता इन दिनों दिल्ली के जंतर – मंतर में अग्निपथ योजना का भी विरोध कर रहे हैं । कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अग्निपथ को लेकर बयान दिया और कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को सैनिक नहीं बल्कि चौकीदार बनाना चाहती है । कल नई दिल्ली के जंतर – मंतर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्र सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि केंद्र सरकार युवाओं से छल कर रही है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा भी किया कि अग्निपथ योजना से युवाओं का भविष्य, देश की सीमा और सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हिंदुस्तान की सीमाओं की रक्षा करने वालों के साथ केंद्र सरकार अपमानजनक व्यवहार कर रही है ।

Share
पढ़ें   बस्तर से कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है, उसकी जमानत जब्त करानी है – मुख्यमंत्री साय

 

 

 

 

 

You Missed