अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : डी. ए. वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल छरछेद ने दिया संदेश ‘करें योग रहें निरोग’

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 21 जून 2022

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर डी. ए. वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, छरछेद में योग दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा योगाभ्यास किया गया जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य भुवनेन्द्र सिंह ने की । योग शिक्षक अनिता तिवारी, नंदेनी साहू, मोनिका मिश्रा एवं व्यायाम शिक्षक शैली गुप्ता ने सूर्य नमस्कार एवं विभिन्न आसनों का प्रदर्शन कर योग के महत्व को बताया एवं योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार पटेल एवं समीर मंडल ने किया ।

 

 

 

योग करते विद्यार्थी

योग कार्यक्रम में गजाधर साहू, गोविन्दा मन्ना, पूजा साहू, अमृता शर्मा, पुष्पलता साहू, विश्वनाथ चन्द्रा, पूजा सोनी, प्रमिला साहू, संगीता देवांगन, नंदिनी देवांगन, खिलावन पटेल, सैमसन कुर्रे, आशा चौधरी, बीना साहू का सहयोग रहा।

स्कूल के प्राचार्य भुवनेन्द्र सिंह ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि योग करने से हमारे शरीर के साथ हमारा मन और स्वास्थ्य भी ठीक रहता है । इसलिए हम सभी को योग करना चाहिए ।

Share
पढ़ें   आठवें भारत जल सप्ताह में छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप ने राज्य के जल प्रबंधन और जलवायु संरक्षण पर दिया जोर