13 May 2025, Tue 6:46:50 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ की गौरव : राजनांदगांव की दो बेटियां भारत की अंडर-16 बास्केटबॉल टीम में, 24 जून से 30 जून तक जॉर्डन में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा, CM भूपेश बघेल ने दोनों खिलाड़ियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 जून 2022

राजनांदगांव की दो बेटियों को भारत की अंडर-16 बॉस्केटबॉल टीम में स्थान मिला है। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के राजनांदगांव ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहीं प्रार्थना साल्वे और मोनी अडला जॉर्डन के अम्मान में आयोजित फीबा एशिया अंडर-16 बास्केटबॉल चैंपियनशिप में देश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह चैंपियनशिप 24 जून से 30 जून तक आयोजित है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री उमेश पटेल ने भारतीय टीम में इन दोनों के चयन के लिए बधाई दी है। उन्होंने चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के लिए दोनों को शुभकामनाएं भी दी हैं।

 

 

डेल्ही पब्लिक स्कूल, राजनांदगांव की इन दोनों छात्राओं का चयन इस साल जनवरी में इंदौर में हुई जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अम्मान में होने वाले एशियन चैंपियनशिप के लिए बेंगलुरू में आयोजित भारतीय टीम के कैंप में भी हिस्सा लिया है।

Share
पढ़ें   प्रदेश में हर गरीब के पक्के मकान का सपना होगा साकार : नगरीय निकायों में 15 हजार नए आवास स्वीकृत, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी सौगात

 

 

 

 

 

You Missed