14 May 2025, Wed 4:35:28 PM
Breaking

मशरूम खाने से पिता के साथ दो बेटों की तबीयत बिगड़ी : मशरूम खाकर काम पर गया बेटा करने लगा उल्टी, घर आया तो पिता भी पड़ा था बेहोश, अस्पताल में इलाज जारी

प्रमोद मिश्रा

कोरबा, 04 जुलाई 2022

छत्तीसगढ़ के कोरबा में मशरूम खाना एक परिवार को महंगा पड़ गया ।दरअसल छत्तीसगढ़ में बारिश के दिनों में मशरूम का आनंद लोग लेते हैं। लेकिन,  अब कोरबा में मशरूम खाने से दो बेटों सहित पिता की तबीयत बिगड़ गई। खाना खाने के बाद बेटे काम पर गए थे। वहीं पर उनको उल्टियां होने लगीं। घर लौटे तो पिता बेहोश मिले। इसके बाद परिजनों ने किसी तरह तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। करीब 7 दिन पहले कवर्धा में भी मशरूम खाने से परिवार के 9 लोग बीमार हो गए थे।

 

जानकारी के मुताबिक, पोड़ीडीबहार क्षेत्र निवासी शोभाराम (45) का परिवार पिछले तीन दिनों से मशरूम खा रहा था। शोभाराम फिर से मशरूम लाया तो पत्नी ने सब्जी बना दी। इसके पूरे परिवार ने साथ में खाया। इसके बाद शोभाराम और उसके बेटे अजय (20) व विजय (18) काम पर चले गए। अजय मोबाइल दुकान में काम करता है। काम के दौरान अचानक पेट दर्द से वह बेहोश हो गया। इस बीच विजय की भी तबीयत बिगड़ गई।

दोनों को लेकर लोग घर पहुंचे तो वहां उनके पिता शोभाराम को भी उल्टी-दस्त हो रहे थे। शोभा राम भी बेहोशी की हालत में था। इस पर तीनों को लेकर परिवार वाले और अन्य लोग बाइक से अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया। तीनों को फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। पिता-पुत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल डॉक्टर तीनों का चेकअप करने के बाद उपचार कर रहे हैं। अभी तक स्थिति सामान्य नहीं हुई है।

Share
पढ़ें   प्रदेश उपाध्यक्ष मानस पांडे का आतिशी स्वागत : युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट में किया ऐतिहासिक स्वागत, मानस पांडे बोले : "जो जिम्मेदारी मिली उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करूँगा"

 

 

 

 

 

You Missed