मशरूम खाने से पिता के साथ दो बेटों की तबीयत बिगड़ी : मशरूम खाकर काम पर गया बेटा करने लगा उल्टी, घर आया तो पिता भी पड़ा था बेहोश, अस्पताल में इलाज जारी

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा

कोरबा, 04 जुलाई 2022

छत्तीसगढ़ के कोरबा में मशरूम खाना एक परिवार को महंगा पड़ गया ।दरअसल छत्तीसगढ़ में बारिश के दिनों में मशरूम का आनंद लोग लेते हैं। लेकिन,  अब कोरबा में मशरूम खाने से दो बेटों सहित पिता की तबीयत बिगड़ गई। खाना खाने के बाद बेटे काम पर गए थे। वहीं पर उनको उल्टियां होने लगीं। घर लौटे तो पिता बेहोश मिले। इसके बाद परिजनों ने किसी तरह तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। करीब 7 दिन पहले कवर्धा में भी मशरूम खाने से परिवार के 9 लोग बीमार हो गए थे।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक, पोड़ीडीबहार क्षेत्र निवासी शोभाराम (45) का परिवार पिछले तीन दिनों से मशरूम खा रहा था। शोभाराम फिर से मशरूम लाया तो पत्नी ने सब्जी बना दी। इसके पूरे परिवार ने साथ में खाया। इसके बाद शोभाराम और उसके बेटे अजय (20) व विजय (18) काम पर चले गए। अजय मोबाइल दुकान में काम करता है। काम के दौरान अचानक पेट दर्द से वह बेहोश हो गया। इस बीच विजय की भी तबीयत बिगड़ गई।

दोनों को लेकर लोग घर पहुंचे तो वहां उनके पिता शोभाराम को भी उल्टी-दस्त हो रहे थे। शोभा राम भी बेहोशी की हालत में था। इस पर तीनों को लेकर परिवार वाले और अन्य लोग बाइक से अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया। तीनों को फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। पिता-पुत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल डॉक्टर तीनों का चेकअप करने के बाद उपचार कर रहे हैं। अभी तक स्थिति सामान्य नहीं हुई है।

Share
पढ़ें   अपहृत इंजिनियर पवार की पत्नी से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बात कर बढ़ाया हौसला, गृहमंत्री ने आईजी बस्तर को उनकी सकुशल वापसी हेतु सभी आवश्यक कदम उठाने के दिए निर्देश