13 May 2025, Tue 2:21:56 AM
Breaking

पवन खेड़ा का बीजेपी पर बड़ा आरोप : कांग्रेस मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने लगाया बीजेपी के नेताओं का आतंकवादियों से संबंध का आरोप, पवन खेड़ा बोले : “बीजेपी लोगों को हमेशा सांप्रदायिक दंगों में फंसाये रहना चाहती’

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 09 जुलाई 2022

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने आज उदयपुर की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया । इस दौरान पवन खेड़ा ने कहा कि उदयपुर की घटना के जो दो आरोपी है उन आरोपियों की तस्वीर भाजपा नेताओं के साथ और सदस्यता लेने वाले फोटो वायरल हो रहे हैं, जिसे लेकर पवन खेरा ने भाजपा के शीर्ष नेताओं पर जमकर हमला बोला और उनसे कई सवाल किए। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवादियों से भाजपा के क्या रिश्ते है, आखिर “ये रिश्ता क्या कहलाता है?”

 

संप्रदायिक दंगों को लेकर 

पवन खेड़ा ने सम्प्रदायिक दंगों को लेकर कहा कि भाजपा देश की जनता को असल मुद्दों से भटकाने चाहती है, जिसके लिए वह सांप्रदायिकता फैलाती है और लोगों को सांप्रदायिक दंगों में फंसा कर रखना चाहती है । बेरोजगारी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है, महंगाई आसमान छू रहे हैं, कोविड से पहले भी देश की आर्थिक हालात ठीक नहीं थी, इन सभी मुद्दों से भाजपा आम जनता को भटकना चाहती है जिसके लिए वह हिंदू मुस्लिम करती है।

नूपुर शर्मा को लेकर कहा

पवन खेड़ा ने कहा कि नूपुर शर्मा ने जो भी बयान दिया है बहुत गलत है, लेकिन किसी भी आरोपी को यह धमकी देना सर काट देना, फांसी पर चढ़ा देने जैसे धमकी का इस देश में कोई स्थान नहीं है । यह देश संविधान से चलता है और आरोपियों को सजा संविधान देगी, मैं इस तरह की धमकियों का विरोध करता हूं।

पढ़ें   बलौदाबाजार नगर के महाराणा प्रताप संयुक्त विद्यार्थी शाखा का वार्षिक उत्सव संपन्न

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed