श्रीलंका में आर्थिक संकट : प्रदर्शनकारियों ने किया राष्ट्रपति भवन पर कब्जा, राष्ट्रपति राजपक्षे भवन छोड़कर भागे, PM ने बुलाई आपात बैठक

Exclusive Latest बड़ी ख़बर

ब्यूरो रिपोर्ट

श्रीलंका, 09 जुलाई 2022

श्रीलंका में आर्थिक संकट काफी गहरा गया है. इस बीच महंगाई से परेशान लोग जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को घेर लिया है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे आवास छोड़कर भाग गए हैं. खबर है कि प्रदर्शनकारियों ने राजपक्षे के आवास के बाहर काफी हंगामा किया. कुछ प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के अंदर घुस गए. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है ।

 

 

 

बताया जा रहा है कि कोलंबो में विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प भी हुई है. पुलिसकर्मियों समेत कई लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया है. इस बीच, गाले क्रिकेट स्टेडियम में भी हंगामा होने की खबर है, जहां ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका का मैच हो चल रहा है. प्रदर्शनकारी यहां भी पहुंच गए हैं. जानकारी के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या भी प्रदर्शन में शामिल हुए हैं ।

राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग

गौरतलब है कि आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका की हालत लगातार बदतर होती जा रही है. देश के आम लोग महंगाई से त्रस्त हैं. काफी दिनों से लोग ऑयल और बिजली संकट से जूझ रहे हैं. यही वजह है कि प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और उनसे इस्तीफे की मांग की जा रही है ।

पीएम ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

उधर, श्रीलंका (Sri Lanka) के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने हालात पर चर्चा करने और कुछ समाधान निकालने के लिए पार्टी के नेताओं की इमरजेंसी बैठक बुलाई है. प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने स्पीकर से संसद सत्र बुलाने की मांग की है ।

Share
पढ़ें   स्वास्थ्य मंत्री ने दी कोरोना को मात : टी एस सिंहदेव की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, अपने विधानसभा के कार्यक्रमों में होंगे शामिल