2 Apr 2025, Wed 4:45:25 AM
Breaking

CG से कांग्रेस भेजेगी RSS प्रमुख को तिरंगा : कांग्रेस पार्टी भेजेगी मोहन भागवत को तिरंगा, मोहन मरकाम ने कहा – ‘RSS कार्यालय में तिरंगा फहराने भेजेंगे तिरंगा’

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 05 अगस्त 2022

एक तरफ पूरा देश 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव को मनाने तैयारी कर रहा है । लेकिन, वहीं दूसरी तरफ तिरंगे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी राजनीति के मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ तिरंगे को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं । एक तरफ जहां पूरे देश में बीजेपी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस छत्तीसगढ़ में ‘मोर तिरंगा मोर अभियान’ के जरिये हर लोगों से तिरंगा फहराने की अपील कर रहा है । आज कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की राजधानी रायपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया । इस प्रदेशन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को तिरंगा झंडा भेजेगी । मोहन मरकाम ने कहा कि आरएसएस कार्यालय, नागपुर में तिरंगा फहराने के लिए हमारी पार्टी आरएसएस प्रमुख को तिरंगा भेजेगी ।

 

Share
पढ़ें   'स्पष्टवादी थे पंडित बंशराज तिवारी...'इसी तरह प्रतिमा अनावरण समारोह में हर किसी ने पंडित बंशराज को नमन किया, पूर्व CM रमन, विस के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर समेत कई दिग्गज हुए शामिल

 

 

 

 

 

You Missed