बरसता पानी भी कम नहीं कर पाया कार्यकर्ताओं का उत्साह : कसडोल विधानसभा में बरसते पानी में निकली गौरव यात्रा, विधायक शकुंतला साहू के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भीगते हुए चले पदयात्रा में

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 09 अगस्त 2022

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी देश की आजादी के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए पदयात्रा निकाल रही है । यह पदयात्रा पूरे विधानसभा में निकाली जाएगी जहां कार्यकर्ता प्रत्येक विधानसभा में 75 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे । कसडोल विधानसभा में भी आज गौरव पदयात्रा की शुरुआत हुई । कसडोल की विधायक शकुंतला साहू के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा थामे देशभक्ति के गानों में बारिश में भीगते हुए गिधपुरी से वटगन तक कि पदयात्रा पूरी किये । इस गौरव पदयात्रा में खास बात यह रही कि बरसते बादल भी विधायक और कार्यकर्ताओं के हौसले को कम कर नहीं पाए ।

 

 

 

बरसते बादल के साथ विधायक शकुंतला साहू के साथ कार्यकर्ता भारत माता की जय घोष के साथ हाथ में तिरंगे लिए हुए, देशभक्ति गानों के साथ आगे बढ़ते रहें । जिस किसी ने इस पदयात्रा को देखा सभी विधायक और कार्यकर्ताओं के देशप्रेम की तारीफ किये बिना रह नहीं पाए । विधायक शकुंतला साहू ने कहा कि जब देश को आजादी दिलाने के लिए हमारे वीर शहीदों ने अपनी जान की परवाह नहीं कि, तो फिर हम कैसे उनके बलिदानों को याद करने उनके बलिदान को श्रद्धांजलि देने बारिश से डर सकते हैं ।

इस पदयात्रा के दौरान शकुंतला साहू ने वीर शहीदों के परिजनों का भी सम्मान किया ।

Share
पढ़ें   वर्षों बाद आज आम लोगों के लिए फिर खुले मुख्यमंत्री के दरवाजे : जनदर्शन कार्यक्रम फिर शुरू, कोई भी कर सकेगा मुख्यमंत्री से सीधी मुलाकात