16 Apr 2025, Wed 6:37:14 AM
Breaking

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र, छत्तीसगढ़ में विलंब से चल रही सभी पैसेंजर ट्रेन से हो रही असुविधा पर चिंता व्यक्त करते हुए समाधान पर दिया जोर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 अगस्त 2022

आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर प्रदेश में देरी से चल रही सभी पैसेंजर ट्रेन के विषय पर चिंता व्यक्त की एवं उन्हें समय पर चलाने के विषय में संज्ञान लेने की बात लिखी है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने लिखा है कि विगत कुछ समय से छत्तीसगढ़ में चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेन अत्यधिक देरी से चल रही है। जानकारी प्राप्त करने पर यह पता चला है कि मालगाड़ी (कोयला) को प्राथमिकता देने की वजह से पैसेंजर ट्रेनों में विलंबता हो रही है जहां एक ओर पहले ही अन्य स्टेशन के लिए सीमित पैसेंजर ट्रेन उपलब्ध हैं। वहीं इनमें होने वाली देरी से लोगों को आवागमन के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है जिससे यात्री रेल गाड़ी के अलावा अन्य साधनों से यात्रा कर रहें हैं। मेरा आपसे निवेदन है कि ट्रेनों के आवागमन के सीमित संसाधन होने पर पैसेंजर ट्रेनों को प्राथमिकता दी जाए एवं मालगाड़ी यदि 3 से 4 घण्टे विलंब से चलती है तो कोई नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा। मालगाड़ियों को रोककर पैसेंजर ट्रेनों को समय पर चलाया जाये।

 

Share
पढ़ें   'बगल वाली जान मारेली' : गाने पर जमकर थिरके सुकमा जिले के दोरनापाल के थाना प्रभारी, कमर में तमंचा रखकर ड्यूटी के दौरान ही मेले में करने लगे डांस, देखें वीडियो

 

 

 

 

 

You Missed