प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 18 अगस्त 2022
भाजपा प्रवक्ता व विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि प्रदेश में नशे के कारोबार में लेडी डॉन गिरोह का दहशत लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिस तरह से नशे के आगोश में छत्तीसगढ़ डूब रहा है इसके पीछे ऐसे लेडी डॉन गिरोह सक्रिय है जो नशे के गोरख धंधे के नेटवर्क को फैलाने में लगे हुए है। यह गिरोह एक संगठित तौर पर कार्य कर रहे है जिनके खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से इस गिरोह का मनोबल ऊंचा होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हत्या के मामले में एक नाबालिग युवती को गिरफ्तार किया जाना और ऐसे बहुत से मामलों में लेडी गिरोह का नाम सामने आना साबित करता है कि पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं कर रही है जिनके कारण उनका मनोबल मजबूत होता जा रहा है।
भाजपा प्रवक्ता व विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से नशे का कारोबार फल फूल रहा है इससे स्पष्ट है कि नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है और लगातार अवैध तस्करी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के इन पौने चार साल के कार्यकाल में प्रदेश में ऐसा कोई भी जिला नहीं होगा जहां अवैध नशे का मामला दर्ज नहीं हुआ होगा। पुलिस ने खुद ही स्वीकारा है कि नशे के कारोबार के कारण प्रदेश में अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे है। जिसके पीछे 90 प्रतिशत मामले नशे के कारण ही हो रहे है। प्रवक्ता श्रीमती साहू ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। जिस तरह से हम लगातार कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ नशे का नेशनल हाईवे बन गया है यह बात पूरी तरह से सत्य है और पुलिस दावा करती है कि अंतर्राज्यीय नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए टीम बनाई गई जिसका कोई पता नहीं है और मुख्यमंत्री ने खुद ही कहा था कि गांजे की एक भी पत्ती की तस्करी छत्तीसगढ़ में नहीं होगी लेकिन जिस तरह से तस्करी हो रही है वह मुख्यमंत्री को आईना दिखाने वाली बात हैं।