कर्मचारियों के आंदोलन को लेकर CM का बड़ा बयान : CM भूपेश बघेल ने काम पर नहीं आने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात की, CM ने कहा -‘….हमने मांगे पहले भी मानी….लेकिन पहले काम पर आए…1-2 सितंबर तक नहीं आये…तो होगी नियम के मुताबिक कार्रवाई’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 31 अगस्त 2022

छत्तीसगढ़ में कई कर्मचारी-अधिकारी संगठन पिछले 10 दिनों से HRA और DA की मांगों को लेकर हड़ताल पर है । सीएम भूपेश बघेल ने हड़ताल में गए कर्मचारी संगठनों से आज अपील की है कि वे काम पर लौट जाए । आज जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिमला से वापस आये, तो पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने पहले भी मांगे मानी है । सीएम ने कहा कि जब कर्मचारी संगठन हड़ताल पर गए और उसके बाद हमसे मुलाकात करने आये, तो हमने 6 फीसदी DA बढाया । सीएम ने कहा कि सरकार आगे भी बढ़ाएगी लेकिन पहले काम पर तो लौटे । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि अगर हड़ताली संगठन 1-2 सितंबर को काम पर नहीं लौटते है, तो उनपर वेतन कटौती के साथ सर्विस ब्रेक की कार्रवाई भी होगी, जो आदेश में लिखा गया है ।

 

 

Share
पढ़ें   बीजेपी विधायक दल की बैठक : अजय चंद्राकर ने कांग्रेस की जन अधिकार रैली को बताया 'गम्मत', चंद्राकर ने कहा - 'राज्यपाल को सौंपे जवाब और क्वांटिफायबल डाटा आयोग की रिपोर्ट को सदन में रखे सरकार'