13 May 2025, Tue 9:26:50 AM
Breaking

गोधन न्याय योजना से सशक्त बने राजेन्द्र : गोबर बेचकर हुए आर्थिक सशक्त, बिटिया की शादी में नहीं लेना पड़ा उधार, गोधन न्याय योजना से राजेन्द्र गुप्ता को हुई 85 हजार की आमदनी

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 सितम्बर 2022

कुंजेमुरा भेंट मुलाकात में तमनार से आये राजेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री को बताया कि शासन की महत्त्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना से आज वे आर्थिक रूप से सशक्त हो पाए हैं । मुख्यमंत्री द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उनके पास 51 गौवंशीय पशु हैं, जिनसे प्रतिदिन वे लगभग 2 क्विंटल गोबर गौठान में बेचते हैं और प्रत्येक 15 दिन उन्हें इसकी राशि मिल जाती है । उन्हें पिछले दो वर्षों में गोबर बेचकर लगभग 85 हजार रुपए की आमदनी हुई जिससे उन्हें अपनी बेटी के ब्याह में सहायता मिली और उन्हें किसी से उधार लेने की भी आवश्यकता नहीं पड़ी । राजेंेेन्गु प्ता ने बताया कि शासन की ऋण माफी की योजना के तहत लगभग 53 हजार की ऋण माफी का लाभ हुआ । किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने वाली मुख्यमंत्री जी की इन महत्त्वाकांक्षी योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया ।

 

Share
पढ़ें   IPS ट्रांसफर ब्रेकिंग : प्रशांत अग्रवाल होंगे रायपुर के नए पुलिस कप्तान, अजय यादव को दी गई उप पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

 

 

 

 

 

You Missed